अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में वृद्धि के साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों ने इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर और कार के लिए प्रबंधन से एडवांस रकम की मांग की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में वृद्धि के साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए हिंद मजदूर सभा से संबद्ध भिलाई श्रमिक सभा की ओर से बिना ब्याज के बैटरी चलित वाहन (Electric Vehicle) खरीदने के लिए एडवांस राशि देने की मांग की गई है।
इससे ना केवल पेट्रोल-डीजल की खपत में कमी होगी, बल्कि शहर में बढ़ रहे प्रदूषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। सेल के सभी इकाइयों में एचएमएस की ओर से प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन को भी ज्ञापन सौंप दिया गया है।
महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि बैटरी चलित वाहन में खर्च कम होने के कारण आर्थिक क्षति भी कम होगी। यूनियन के द्वारा की गई मांग में कहा गया है कि विकसित एवं अच्छे बैटरी चलित वाहनों की कीमत पेट्रोल-डीजल चलित वाहनों की कीमत से कहीं ज्यादा है। ऐसे में कर्मचारी अपने मासिक वेतन से खरीदने में सक्षम नहीं है।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों सहित कई उद्योगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कई प्रकार की छूट भी दी जा रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए एवं अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि पर्यावरण की रक्षा में अपना सहयोग सुनिश्चित हो सके। भिलाई श्रमिक सभा संबद्ध हिंद मजदूर सभा की मांग है कि वाहन की कीमत के बराबर की राशि एडवांस स्वरूप बिना ब्याज के सभी कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए।
इस संबंध में यूनियन द्वारा एक ज्ञापन ईडी पीएंडए के नाम आईआर विभाग के प्रबंधक रोहित हरित को सौंपा गया है। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष हरिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य माथुर, उपाध्यक्ष विनोद वासनिक, महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र, उप महासचिव बीजी कारे, वीके सिंह, अक्षय वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।