Suchnaji

Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार

Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार
  • बीआरएम ने मापित क्षमता को पार करते हुए एक लाख टन से अधिक उत्पादन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, अपने निरंतर प्रयासों से उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ मासिक और अब तक का सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की है। कीर्तिमानों की इस श्रृंखला में, सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच का रिकॉर्ड दर्ज किया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

AITUC Foundation Day: 103 साल के संघर्षों को बोकारो में किया याद, पढ़िए क्या रहा खास

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने माह के प्रथम दिन 1 नवम्बर 2023 को संयंत्र परिसर में उपलब्धि हासिल करने वाले विभागों आरएमपी-3, कोक ओवन, एसपी-3, यूआरएम, बीआरएम तथा प्लेट मिल में जाकर, कार्मिकों एवं अधिकारियों को बधाई दी।

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP

उन्होंने कहा कि आप सभी ने बेहतर परिणाम दिए हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि इस उपलब्धि के क्रम को आप सभी आगे भी बनाये रखेंगे। इसके साथ ही संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ उपलब्धि हासिल करने वाले विभागों के कार्मिकों एवं अधिकारियों को बधाई दी।

वाराणसी कैंट स्टेशन पर हो रहा काम, इन ट्रेनों का बदला रूट, हटिया-पुणे ट्रेन की सौगात

टीम वर्क और समर्पण को सफलता का श्रेय देते हुए अंजनी कुमार ने कहा कि कार्यक्षेत्र में संसाधनों के बेहतर उपयोग व सुरक्षा मानकों के अनुपालन से ही यह उपलब्धियां संभव हो रही हैं।

CG Elections 2023 Big News : स्क्रूटनी में 12 नामांकन निरस्त, कांग्रेस, भाजपा, आप का नाम

सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन

संयंत्र के सिंटर प्लांट, बीआरएम और बार एवं वायर रॉड उत्पादन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन कीर्तिमान बनाया है। इसके साथ ही संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग, ब्लास्ट फर्नेस कोक, आरएमपी-3 से लाइम उत्पादन, एसएमएस-3 से कास्ट स्टील व बिलेट उत्पादन, हॉट मेटल, कुल क्रूड स्टील उत्पादन, कुल फिनिश्ड स्टील उत्पादन, कुल सेलेबल स्टील के उत्पादन के साथ ही प्लेट मिल में कुल फिनिश प्लेटों और हाई टेंसाइल प्लेटों के साथ रेल मिल से लंबी रेलों के उत्पादन व इस्पात उत्पादों के निर्गमन में सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2023 का कीर्तिमान दर्ज किया है।

Bokaro Steel Plant के 7 अधिकारी और 35 कर्मचारी एक साथ रिटायर, इधर-एकता दौड़

सिंटर उत्पादन में रिकॉर्ड

संयंत्र के सिंटर प्लांट ने कुल सिंटर का उत्पादन अक्टूबर 2023 में 7,64,829 टन दर्ज किया गया है, जोकि मार्च 2023 में 7,59,729 टन दर्ज किया गया था।

विधायक देवेंद्र यादव का चुनाव चिह्न हाथ, खुर्सीपार, छावनी में मिल रहा जनता का भरपूर साथ

बार एवं रॉड मिल

संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करते हुए 1 लाख टन उत्पादन की सीमा को पार किया है, जो उसकी मापित उत्पादन क्षमता से 135 प्रतिशत रहा है। मिल ने अक्टूबर 2023 में 1,01,111 टन का रिकॉर्ड दर्ज किया है, जबकि मार्च 2023 में यह रिकॉर्ड 91,119 टन दर्ज किया गया था।

Bokaro Steel Plant: कब्जेदारों की खैर नहीं, मकान ध्वस्त, अवैध बिजली कनेक्शन पर अब एक्शन

मर्चेंट मिल

संयंत्र के मर्चेंट मिल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक निर्गमन दर्ज किया है। मर्चेंट मिल की टीम ने जून 2023 में 65,327 टन के निर्गमन को पार करते हुए अक्टूबर 2023 में 66,689 टन का निर्गमन किया है।

मूल पेंशन, पारिवारिक पेंशन की मौजूदा दर 42% से बढ़कर 46%, पढ़िए पूरी ताजा खबर

टीएमटी (बार एवं वायर रॉड)

संयंत्र के टीएमटी (बार एवं वायर रॉड) का अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन अक्टूबर 2023 में 1,63,621 टन का रहा, जबकि मार्च 2023 में यह रिकॉर्ड 1,53,587 टन दर्ज किया गया था।

Exclusive News: भिलाई स्टील प्लांट ने रचा इतिहास, हाईस्पीड ट्रेन के लिए Head Hardened Rails की पहली खेप रवाना

उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर 2023

हॉट मेटल: हॉट मेटल का अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 5,00,242 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2010 में बनाये गए 4,94,030 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SBI Credit Card Fraud: KYC अपडेट करने के लिए बुलाया, बिन बताए क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरवा रहे, मचा बवाल

क्रूड स्टील: क्रूड स्टील का अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 4,81,598 टन दर्ज किया गया, जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ 4,62,825 टन दर्ज किया गया था, जो अक्टूबर माह 2009 में बनाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC

विक्रेय योग्य इस्पात

विक्रेय योग्य इस्पात का अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 4,50,634 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2021 में बनाये गए 4,22,788 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

 ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: 10 करोड़ कैश, 90 लाख की शराब समेत 38.35 करोड़ का सामान जब्त

फिनिश्ड स्टील

फिनिश्ड स्टील का अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 4,14,275 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2022 में बनाये गए 3,90,495 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus:  10 यूनियनों ने BSP में लिया बड़ा फैसला, 1 से एक-एक विभागों में घेराबंदी

डिस्पैच रिकॉर्ड

संयंत्र ने प्रेषण के क्षेत्र में भी सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2023 के रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान दर्ज किया है। प्रेषण के लिए हाई टेंसाइल प्लेटों की लोडिंग, अक्टूबर 2023 में 25,290 टन दर्ज किया गया है, जोकि अक्टूबर 2013 में 23,258 टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : पत्नीजी को पता चलेगा Bhilai Steel Plant में आप कितना करते हैं काम, दहकता स्टील और ढलती रेल पटरी को देखा नज़दीक से

इसके साथ ही विक्रेय योग्य स्टील की लोडिंग के लिए, अक्टूबर 2023 में 4,32,726 टन दर्ज किया गया है, जोकि अक्टूबर 2021 में 4,22,444 टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Senior State Basketball Competition: भिलाई स्टील प्लांट के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, महिला-पुरुष टीम में ये शामिल

रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल

लांग रेल का अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 15,736 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2022 में बनाये गए 14,832 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA: आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टर करेंगे नेफ्रोलॉजी की फ्री जांच, आइए 31 अक्टूबर की शाम ओए भवन

प्लेट मिल ने भी रचा इतिहास

प्लेट मिल ने कुल फिनिश्ड प्लेट का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज करते हुए, 1.2 लाख टन के रिकॉर्ड को पार किया है। प्लेट मिल ने लगातार चौथे माह में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज कराया है। अक्टूबर 2023 में 1,21,675 टन का रिकॉर्ड दर्ज किया है, जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड अक्टूबर 2022 में 1,21,383 टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : पानी वाले बाबा प्रेम प्रकाश पांडेय का नारा : झूठ-लूट की दुकान, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान

कुल हाई टेंसाइल प्लेटों का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन अक्टूबर 2023 में 31,226 टन का रहा, जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड अक्टूबर 2013 में 22,380 टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : सेल वेज एग्रीमेंट: बीजेपी के सांसद और इस्पात मंत्री ने फेरा मुंह, कलप रहे सेल कर्मचारी, अब जेपी नड्‌डा-मोदी के दफ्तर पहुंची फाइल

स्टील मेल्टिंग शॉप-एसएमएस-3

संयंत्र के एसएमएस-3 टीम की कड़ी मेहनत और लगन से अक्टूबर 2023 में कास्ट स्टील का उत्पादन 3,00,878 टन दर्ज किया गया, जोकि अक्टूबर 2022 में दर्ज किये गए 2,65,530 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। बिलेट्स उत्पादन में भी अक्टूबर 2023 में 1,95,755 टन के रिकॉर्ड के साथ 1,57,235 टन के अक्टूबर 2022 में बनाये अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

 ये खबर भी पढ़ें : Breaking NEWS: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, भीषण आग से मचा कोहराम

आरएमपी-3

लाइम और सीडी का अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 54,550 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2022 में बनाये गए 38,879 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

CG Election Breaking: पत्नी मुक्तेश्वरी ने उतारी आरती, फिर CM भूपेश बघेल ने जमा किया नामांकन फॉर्म

ब्लास्ट फर्नेस कोक

ड्राई बीएफ कोक का अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 2,78,468 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह 2009 में बनाये गए 2,72,168 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP के लिए गले की फांस बना BMS का चुनावी वादा, एरियर, 50 ग्राम सोना और ट्रांसफर पर BSP कर्मियों को साध रहे देवेंद्र यादव

कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग

इसी कड़ी में संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने, अक्टूबर 2023 में प्रतिदिन 807 ईक्यू की पुशिंग करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ पुशिंग रिकॉर्ड बनाया है। कोक ओवन का पिछला सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग का रिकॉर्ड अक्टूबर 2009 को प्रतिदिन 783 ईक्यू की पुशिंग का था।

ये खबर भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश रायगढ़ा-विशाखापट्‌टनम एक्सप्रेस ट्रेन हादसा, 6 की मौत, 10 जख्मी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117