मई दिवस को करें Paid Holiday घोषित, झारखण्ड के 1 करोड़ मजदूरों को मिलेगा सम्मान

  • सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 65000 कार्मिक भी झारखण्ड राज्य में निवासरत है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Non-Executive Employees Union) ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री और निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) को पत्र लिखकर मजदुर दिवस (1 मई) को पेड हॉलीडेज घोषित कराने का मांग किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में

यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि झारखण्ड राज्य में ईएसआईसी डाटा (ESIC Data) के अनुसार 34669 नियोक्ता तथा 452220 कार्मिक ईएसआईसी (ESIC) में निबंधित है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 65000 कार्मिक भी झारखण्ड राज्य में निवासरत है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के अनुसार 92 लाख 12 हजार 517 असंगठित क्षेत्र में श्रमिक कार्यरत हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कहने को इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी, हालात नर्क से बदतर, सांसद जी दीजिए ध्यान

1 मई को मजदूर दिवस श्रमिकों द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान को देखते हुए मनाया जाता है। परंतु झारखण्ड राज्य में मजदूर दिवस का दिन किसी भी नियोक्ता द्वारा किसी भी श्रमिक को सवैतनिक अवकाश नहीं दिया जाता है। इसका कारण झारखण्ड सरकार द्वारा 1 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित नहीं करना है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट सेल की सभी इकाइयों में निकला आगे, ब्लास्ट फर्नेस में बायोचार इंजेक्शन शुरू

इसके विपरित पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडू, कर्नाटक राज्य सरकारों द्वारा मई दिवस को सवैतनिक अवकाश का रूप में घोषित किया गया है, जिसके कारण उस दिन कार्य करने वाले श्रमिकों/कार्मिकों को एक अतिरिक्त दिन का वेतन का भुगतान नियोक्ता द्वारा किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Sector News: SAIL के सभी प्लांट, टिस्को, जिंदल, इस्सार, NMDC के एक्सपर्ट का भिलाई में जमावड़ा, बनेगा रोडमैप

खुद बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) का वैसे कार्मिक जो कोलकाता कार्यालय में कार्यरत है, उनको एक दिन का सवैतनिक अवकाश दिया जाता है या छुट्टी दी जाती है। वहीं, बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) में कार्यरत कर्मचारी प्रत्येक माह 150-200 रुपया प्रोफेशनल टैक्स के रूप में झारखण्ड सरकार को अदा कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें: बिजनेस आइडिया: 80 हजार खर्च, 20 हजार सब्सिडी मिली, मिर्ची ने कराई शुद्ध बचत डेढ़ लाख की

यूनियन ने इसी के आलोक में मई दिवस (1मई) को सवैतनिक अवकाश दिवस घोषित करने का मांग किया है, ताकि झारखण्ड राज्य में श्रम का योगदान देने वाले श्रमिक वर्ग भी गर्व एवं अधिकार का साथ मजदूर दिवस मना सके।

ये खबर भी पढ़ें: नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसइज में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर पर्सनल का मंत्र

1 करोड़ कामगारों को सच्चा सम्मान प्राप्त होगा

झारखण्ड श्रम विभाग (Jharkhand Labor Department) द्वारा मात्र एक अध्यादेश निकालने से ही श्रमिक वर्ग को पेड हॉलीडेज (Paid Holidays) का तोहफा मिल जाएगा। झारखण्ड में कार्यरत 1 करोड़ कामगारों को इससे सच्चा सम्मान प्राप्त होगा।
दिलीप कुमार,महासचिव,बीएकेएस,बोकारो

ये खबर भी पढ़ें: UPS की तरह EPS 95 पेंशन की मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-श्रम मंत्री को 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन की चिट्ठी