डायरेक्टर इंचार्ज क्रिकेट टूर्नामेंट: आंध्रा यूनिवर्सिटी ने GIC बिलासपुर और IIMM ने BIT सींदरी को रौंदा, मैन ऑफ मैच निखिल और जनमेश

  • आईआईएमएम ने 04 विकेट से मैच जीता तथा जनमेश मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 39 रनों की नाबाद पारी खेली।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने जीईसी बिलासपुर पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में आईआईएमएम ने बीआईटी सींदरी पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है।

दूसरे क्वाटर फाइनल आंध्रा यूनिवर्सिटी व जीईसी बिलासपुर के मध्य खेला गया। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के क्वाटर फाइनल मैच 15-15 ओवरों का रखा गया। जीईसी बिलासपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जीईसी बिलासपुर की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकी। इसके जवाब में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने 02 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर मैच जीता। इस तरह यह मैच आंध्रा यूनिवर्सिटी ने 8 विकेट से मैच जीता तथा निखिल मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 03 ओवर में 10 रन देकर 03 विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए अध्यक्ष ओए महासचिव परविंदर सिंह तथा अनूप कुमार दत्ता-सीजीएम सिंटरिंग प्लांट के द्वारा निखिल को प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL चेयरमैन सोमा मंडल न्यू रोलिंग मिल लैब, मिल्क गिफ्ट स्कीम की सौगात के बाद यूनियन-OA से करेंगी बात

वहीं, तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में आईआईएमएम ने बीआईटी सींदरी पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। आईआईएमएम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बीआईटी सींदरी की टीम ने निर्धारित ओवर में 05 विकेट खोकर 103 रन बनाए। इसके जवाब में आईआईएमएम ने 02 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: SAIL ने EPFO पोर्टल पर EPS 95 ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की अंतिम 21 अप्रैल तक बढ़ाई

इस तरह यह मैच आईआईएमएम ने 04 विकेट से मैच जीता तथा जनमेश मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 39 रनों की नाबाद पारी खेली। मैन आफ द मैच की ट्राफी राजीव पाण्डेय, सीजीएम पावर फैसिलिटी, ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं ओए महासचिव परविंदर सिंह के द्वारा जनमेश को प्रदान किया गया। इस मैच के कोआर्डिनेटर पी अनु एवं संजय तिवारी थे।
इन मैचों के दौरान ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह, जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, डीपीएस. बरार सहित ओए सदस्य उपस्थित रहे।