सूचनाजी न्यूज, रायपुर। देश का सिरमौर यानी जम्मू और कश्मीर में चुनाव कराए जा रहे है। प्रदेश में पूरे दस साल बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे है। यहां सालों बाद तीन फेज में वोटिंग हो रही है। पहले फेज की वोटिंग आज यानी बुधवार को है। सुबह से लोग घरों से वोट देने निकल रहे है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
धारा 370 हटने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव हो रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराए जा रहे है। यहां लोकल पुलिस से लेकर अर्ध सैनिक बलों की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था है।
आज यानी बुधवार को पहले फेज के तहत 24 सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस पहले फेज में प्रदेश के कुल सात जिलों की 24 सीट के मतदाता अपने मदाधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों पर कुल 23 लाख 27 हजार वोटर्स अपने प्रतिनिधियों का चयन कर रहे है।
जम्मू-कश्मीर के लोगों ने कहा कि हम युवा साथियों और फर्स्ट टाइम वोटर्स से चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रहे है। ताकि प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी दूर हो पाए। साथ ही यहां के लोग की एक अच्छी सरकार का निर्माण कर पाए।
ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित
-PM मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है। सोशल मीडिया साइट (Social Media Sites) एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री ने बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। मोदी ने आगे लिखा ‘युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करें’।
ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान













