एनआईटी-रायपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 08 विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसके जवाब में एनआईपीएम ने 05 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी ड्यूटी के बाद खेल के मैदान पर जमकर चौका-छक्का जड़ रहे हैं। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता काफी रोमांचक हो गया है। चौथे क्वाटर फाइनल के रोमांचक मैच में एनआईटी-रायपुर ने एनआईपीएम पर 02 रन से शानदार जीत दर्ज की।
डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी चौथा क्वाटर फाइनल मैच एनआईपीएम व एनआईटी-रायपुर के मध्य खेला गया। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के सभी क्वाटर फाइनल मैच 15-15 ओवरों का रखा गया। एनआईपीएम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एनआईटी-रायपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 08 विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसके जवाब में एनआईपीएम ने 05 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। यह मैच काफी काफी रोमांच भरा रहा।
मैच के अंतिम ओवर में एनआईपीएम की जीत के लिए 27 रन बनाने की आवश्यकता थी। क्रीज पर मौजूद अंशुमन ने 03 लगातार छक्के तथा एक चौका लगाकर मैच अपने टीम की ओर मोड़ दिया था परंतु अंतिम 2 गेदों में 5 बनाने में एनआईपीएम की टीम असफल रही।
इस तरह इस रोमांचक मैच में एनआईटी-रायपुर ने एनआईपीएम को 02 रन हराया। तेजकरण मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह एवं सेफी नामिनी अजय कुमार के द्वारा तेजकरण को प्रदान किया गया। इस मैच के कोआर्डिनेटर रेमी थॉमस, अखिलेश मिश्रा एवं जेपी शर्मा थे।
इन मैचों के दौरान ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह, सेफी नामिनी अजय कुमार जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, डी.पी.एस. बरार, जे.पी.शर्मा सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।