बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इंवेस्टमेंट, मेडिक्लेम, पेंशन का दिया मंत्र

  • एक “नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग (Learning and Development Department) के मुख्य प्रेक्षागृह में “एक नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने खोला पिटारा, नितिन गडकरी बने साक्षी, पढ़िए डिटेल

कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (एचआर-फाइनल सेटलमेंट (HR-Final Settlement)) कल्पना ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा नए मेडिक्लेम योजना की जानकारी के साथ कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया। डॉ जया लक्ष्मी, मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) और योग विशेषज्ञ श्री कृष्ण बंधु मिश्रा ने इस्पात कर्मियों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया।

ये खबर भी पढ़ें: NET, SET और JRF पर कल्याण कॉलेज के रिसर्चर्स की अहम चर्चा, पढ़िए काम की खबर

उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अनुपम शी ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर -01 के सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव, सहायक महा प्रबंधक एमके नेहरू तथा उनके टीम के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित सुधिजनो को धन निवेश पर सुझाव तथा बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारियों ने प्रबंधन को ललकारा, 14-15 को धरने के लिए सबको पुकारा

फ़िज़ा परवीन, ओ.सी.टी. (एच आर-फाइनल सेटलमेंट (HR-Final Settlement)) ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन वरीय प्रबंधक (एच आर -फाइनल सेटलमेंट) कल्पना के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारियों ने प्रबंधन को ललकारा, 14-15 को धरने के लिए सबको पुकारा