SAIL News: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, हड़ताल वापस

  • मेडिकल जांच के नाम पर अब नहीं होगी एक भी ठेका मजदूर की छंटनी, ग्रुप इंश्योरेंस पर बड़ी जीत।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL – Bokaro Steel Plant) के ठेका मजदूरो की समस्या समाधान पर बड़ी कामयाबी मिली है। 15 अक्टूबर के ठेका मजदूरों के हड़ताल और 9 एवं 11 अक्टूबर को प्रबंधन के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में ठेका मजदूरो के मूलभूत मांगों पर जीत को लेकर संयंत्र के कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग में पूरे संयंत्र के ठेका मजदूरों की विशाल सभा हुई।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल  

सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों की चट्टानी एकता ने एक बार फिर प्रबंधन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मेडिकल चेकअप के नाम पर अब कोई भी मजदूर काम से बाहर नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?

मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) अब एक माह पूर्व से नहीं बल्कि तीन माह पूर्व से होगी और अगर किसी मजदूर का मेडिकल रिव्यू (Medical ) होता है तो तीन माह के भीतर ही उनका रिव्यू करा लिया जाएगा। फिर भी बैक लॉग बढ़ता है तो एक साथ कैम्प लगाकर एक ही दिन में सभी बैक लॉग को खत्म कर सभी का सेफ्टी ट्रेनिंग कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी

सभी मजदूरों को अब मेडिकल जाँच (Medical Checkup) के उपरांत जाँच पर्ची बीजीएच उपलब्ध कराएगा और जरूरत के अनुसार ईएसआईसी को रेफर करेगा, ताकि अगर किसी मजदूर को रेस्ट की जरूरत हो तो उनका वेतन चालू रखते हुए,उन्हें रेस्ट दिया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव

ग्रुप इंश्योरेंस (Group Insurance) पर भी प्रबंधन ने यूनियन एवं मजदूरों की मांग को जायज मानते हुए सहमति जतायी। सभी ठेका मजदूरों के लिए 10 लाख का ग्रुप इंश्योरेंस होगा। राजेंद्र सिंह कहा कि हड़ताल नोटिस में हमारी मुख्य मांग मेडिकल चेकअप के नाम पर मजदूरो की छँटनी रोकने तथा ग्रुप इंश्योरेंस पर जीत से हम उत्साहित जरूर हैं। मगर लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा, कर्मी की जान जोखिम में

नाइट शिफ्ट एलाउंस (Night Shift Allowance) तथा ग्रेच्युटी पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी। प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से कहा है हमने आपकी कुछ मांगों को मान लिया है, बाकि मांगों के लिए हमें थोड़ा समय दें और संयंत्र हित में हड़ताल को वापस लें, नहीं तो संयंत्र को भारी नुकसान होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम

राजेंद्र सिंह ने कहा कि हम एक जिम्मेदार यूनियन हैं। हम कभी भी संयंत्र का अहित नहीं सोच सकते हैं। मगर संयंत्र हित के नाम पर हम मजदूरों के अधिकारों का भी हनन नहीं होने देंगे। आपको थोड़ा समय देते हुए हम 15 अक्टूबर के प्रस्तावित हड़ताल को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट का दायरा देवबलोदा मंदिर की चौखट तक, जानिए क्या-क्या कराएगा काम

प्रबंधन गांठ बांध ले जब तक मजदूरों के सभी मांगों को पूरा करते हुए ‘समान काम का समान वेतन’ नहीं मिलेगा हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। सभा को शशिभूषण, सुभाष चंद्र कुंभकार, जुम्मन खान, अमित यादव, नवीन तिवारी,शैलेश कुमार, शकील अहमद, नागेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में 15 को भी हड़ताल, राजेंद्र सिंह ने नाम लिए बगैर दिया जवाब…