ईपीएस 95 पेंशन आंदोलन और कमांडर अशोक पर उठी अंगुली, मिला करारा जवाब…

Questions raised on EPS 95 pension movement and Commander Ashok, got a befitting reply…
एनएसी के अलावा कोई भी मंच ईपीएस 95 के लिए इतना शक्तिशाली राष्ट्रव्यापी सबसे बड़ा मंच नहीं बना सका है।
  • एनएसी द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार पूरे देश में सभी प्रकार के आंदोलनात्मक तरीके अपनाए जा रहे हैं

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 राष्ट्रीय पेंशन संघर्ष समिति (EPS 95 Rashtriya Pension Sangharsh Samiti) पर सवाल उठाने वालों का जवाब रायपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार नामदेव ने दिया है। उनका कहना है कि कुछ लोग कमांडर अशोक राउत की आलोचना करते हैं, कुछ लोग एनएसी आंदोलन को हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं…क्यों?

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

कुछ न करने से कुछ करना बेहतर है। यह समझना चाहिए कि एनएसी के अलावा कोई भी मंच ईपीएस 95 के लिए इतना शक्तिशाली राष्ट्रव्यापी सबसे बड़ा मंच बनाने और देश भर के लाखों पेंशनभोगियों को एकजुट करने में सक्षम नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21,000 करने और 3000 रुपए न्यूनतम पेंशन पर अब ये बात आई

प्रधानमंत्री के अलावा किसी अन्य मंच को अन्य कैबिनेट मंत्रियों द्वारा आमने-सामने मांगों को उठाने के लिए दो बार नहीं बुलाया गया है। एनएसी द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार पूरे देश में सभी प्रकार के आंदोलनात्मक तरीके अपनाए जा रहे हैं, हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश में, जब सरकार न्याय की गुहार लगा रहे। गरीब वृद्ध नागरिकों की पीड़ा सुनने पर अड़ी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, हड़ताल वाले दिन फिर मीटिंग

ईपीएफओ (EPFO) में पड़े अपने ही पैसे से राहत की मांग कर रही है, जिसे उन्होंने लगभग 35 से 40 वर्षों के वेतन से दिया है, तो इससे अधिक और क्या किया जा सकता है? जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक लड़ाई जारी रहनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, हड़ताल वाले दिन फिर मीटिंग