- शिपिंग यार्ड की मैपिंग के दौरान नई आई टी तकनीक का उपयोग।
- सीएंडआईटी टीम की भूमिका अहम रही, जिससे सीधा फायदा हो रहा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) की प्लेट मिल अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बहाल रखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन
प्लेट मिल ने अक्टूबर 2024 में 1,17,568 टन का डिस्पैच कर वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 1,17,450 टन को पार किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम
उल्लेखनीय है कि संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान शिपिंग यार्ड (Shipping Yard) की मैपिंग के दौरान नई आई टी तकनीक का भरपूर उपयोग किया गया, जिससे टेबलेट के माध्यम से त्वरित दस्तावेज बनाये जा सके। इसमें सीएंडआईटी टीम की भूमिका अहम रही।
सम्पूर्ण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण चुनौती यह थी कि बीएसपी के सभी ग्राहकों की प्लेटों की मांग को समय पर पूरा किया जा सके। संयंत्र द्वारा उत्पादित प्लेट के लगभग 147 ग्राहक है जिन्हें रेलवे एवं रोड परिवहन के माध्यम से प्लेट मिल से शिपिंग की जाती है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद
अक्टूबर माह में शिपिंग की गई प्लेट में रेलवे को 1,000 टन, विभिन्न प्रोजेक्ट ग्राहकों को 10,000 टन, भेल को 4,500 टन, कोचीन शिपयार्ड को 613 टन तथा एमएसएमई ग्राहकों को 5,000 टन प्लेट की आपूर्ति शामिल हैं।
शिपिंग की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) कार्तिकेय बेहेरा की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में जहां एक ओर महाप्रबंधक (प्रचालन) संजय त्रिपाठी व गुरमीत सिंह, महाप्रबंधक (विद्युत) सी पद्मनाभन, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) अनिल कुमार जैन ने कुशलता से अपनी टीम का नेतृत्व किया वहीं दूसरी ओर मुख्य महाप्रबंधक (एसआरएम, भिलाई) चंद्रेश झा ने योजनाबद्ध ढंग से निरंतर सहयोग दिया। साथ ही महाप्रबंधक (आरसीएल) सुधीर और उनकी टीम ने दक्षता से पूर्ण सहयोग किया।
इस उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) कार्तिकेय बेहेरा ने टीम के समस्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में प्लेट मिल चुनौतियों को पार कर नए कीर्तिमान बनाएगी। उन्होंने विभिन्न सहयोगी विभागों जैसे पीपीसी, एसएमएस-2 एवं टी एंड डी का भी धन्यवाद दिया।
ये खबर भी पढ़ें: ILO NEWS: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन से आई ये खबर, सचिव डावरा ने रखा भारत का पक्ष