- जगह-जगह कचरे में आग लगाने वालों पर एक्शन की मांग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में हर साल की तरह इस बार भी कचरे में आग लगाने का खेल तेजी से खेला जा रहा है। पर्यावरण की दृष्टि से इसे अच्छा नहीं माना जा रहा है। सेंट थॉमस कॉलेज के सामने रुआबांधा में आग की लपटें इसकी गवाही दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन
जवाहर उद्यान के बगल में ट्रैचिंग ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से लगातार कचरा जल रहा है। शाम होने पर वहां से गुजरना दुभर है। सेक्टर 5 की सड़क नंबर 22 और उसके आसपास के क्षेत्र में रहवासियों के लिए बदबूदार धुआं से जीना मुश्किल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम
सेक्टर एरिया से कचरा कलेक्शन करके लाकर वहां डंप किया जाता है। लेकिन सोचने वाली बात है 2:00 बजे के बाद वहां कचरा डंप करना बंद होता है और 3:00 बजे के बाद वहां भयंकर आग लगती है। चारों तरफ धुआं-धुआं फैला रहता है।
आखिर कौन आग लगा रहा है। इससे पहले जब भी कचरे में आग लगाया जाता था, बीएसपी का पर्यावरण विभाग कार्यवाही करता था। और आग लगाने वालों से पेनल्टी वसूलता था। लेकिन अभी यह कार्रवाई बंद है या कुछ और है, जो समझ से परे है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद
लेकिन दिवाली के बाद से जो कचरा इकट्ठा हो रहा है, उसे लाकर सीधा डंप किया जा रहा है। और आग लगाई जा रही है। हालात सिर्फ बीएसपी क्षेत्र का नहीं, बल्कि नगर निगम क्षेत्र में भी यही हालत है। और तो और दिवाली के बाद से घरों के सामने सड़कों पर कचरा पड़ा है। न झाड़ू लगाया जा रहा है, ना उठाए जा रहा है।
अभी जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं कल छठ पूजा है अमला तालाबों की सफाई में लगा है। लेकिन सवाल यह है कि जब कचरा डंप किया जा रहा है तो उसे प्रक्रिया में सही से क्यों नहीं लाया जा रहा। इस पर कार्यवाही कब होगी और कौन करेगा?