- जीएम लॉ संजय द्विवेदी के स्थान पर नई तैनाती का इंतजार।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में 4 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। पर्सनल डिपार्टमेंट में किए गए बदलाव को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Pension Fund Regulatory और विकास प्राधिकरण की ताजा खबर
ईडी एचआर पवन कुमार के कार्यालय में तैनात जीएम एच. शेखर का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। अब इनका नया कार्यक्षेत्र स्ट्रेटेजिक एचआर एंड पीआइओ होगा। खास बात यह है कि एचआरआइएस, रूल्स, कारपोरेट रिफ्रेंसेस और आरटीआई सेक्शन भी एच शेखर को ही रिपोर्ट करेगा।
ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग
जीएम लॉ संजय द्विवेदी को अब जीएम एचआर मिल, एमएंडएस एंड वेलफेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके स्थान पर अब तक किसी को नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। जल्द ही नए जीएम लॉ के नाम की भी घोषणा हो सकती है। संजय द्विवेदी ही कैंटीन सर्विस, वर्क्स एरिया के वेलफेयर एमीनिटीस के भी इंचार्ज होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टाइगर की मौत पर सीएम के कड़े तेवर, वनरक्षक-वनपाल निलंबित
जीएम एचआर-एलएंडडी अमूल्यदर्शी को जनसंपर्क विभाग का जिम्मा दिया गया है। जीएम एलएंडए एंड पब्लिक रिलेशन की कमान सौंपी गई है। वर्तमान में जीएम पीआर जैकब कूरियन का रिटायरमेंट इसी माह है। इसलिए इनके स्थान पर अमूल्य प्रियदर्शी को लाया गया है। इनके अलावा डीजीएम एचआर-मिल्स एंड एमएंडएस राजीव कुमार को ईडी सचिवालय में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख