इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मिले सांसद ढुलू महतो, SAIL कर्मचारियों के बकाया एरियर, वेतन वृद्धि पर सीधी बात

MP Dhulu Mahato met Steel Minister HD Kumar Swamy, straight talk on outstanding arrears of SAIL employees, salary increase
सांसद ढुलू महतो ने कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के लंबित बकाया के शीघ्र भुगतान के लिए अनुरोध किया। कर्मचारियों की पीड़ा बयां की गई।
  • कर्मचारियों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।
  • उनके मेहनत और योगदान के उचित प्रतिफल का इंतजार है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों (SAIL – Employees) के बकाया भुगतान और वेतन वृद्धि का मामला इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी के पास पहुंच गया है। धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री से मिलकर मांगों की फेहरिस्त सौंपी।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के स्टील प्लांटों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 01 जनवरी 2017 से वेतन संशोधन की प्रक्रिया को 10 वर्षों के लिए लागू किया गया था। यह संशोधन 22 अक्टूबर 2021 को हुआ था और इसके साथ ही 1 जनवरी 2017 से 01 अप्रैल 2021 तक के वेतन संशोधन एरियर का भुगतान करने के लिए एक समिति द्वारा निर्णय लिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

हालाँकि, आज तक उक्त निर्णय का पालन नहीं किया गया है, और कर्मचारियों के लिए निर्धारित एरियर का भुगतान लंबित है। यह कर्मचारियों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है, क्योंकि उन्हें उनके मेहनत और योगदान के उचित प्रतिफल का इंतजार है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

इस लंबित भुगतान के कारण कर्मचारियों के वित्तीय मामलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जो कार्यस्थल की स्थिति और उनके मनोबल को भी प्रभावित कर सकता है। इस्पात मंत्री से निवेदन किया गया है कि कर्मचारियों के लंबित एरियर का शीघ्र भुगतान किया जाए, ताकि उनके वित्तीय संकटों को हल किया जा सके और कर्मचारियों में संतोष और प्रेरणा बनी रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

यह निर्णय न केवल कर्मचारियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि संस्थान की प्रतिष्ठा और कार्यसंस्कृति को भी मजबूत करेगा। इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए, कर्मचारियों के बकाया के भुगतान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी