बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी जड़ रहे चौके-छक्के, देखिए रिजल्ट

Bokaro-Steel-Plant-Cricket-Tournament-of-Diploma-Engineers-Association (1)
बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से कुल 24 विभागीय टीमें भाग ले रही हैं। हर दिन 4 मैच का आयोजन किया जा रहा है।

टूर्नामेंट में कुल 36 लीग चरण के मैच, सुपर-12 में 12 मैच, सेमीफाइनल में 2 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की तरफ से आयोजित स्टील चैंपियंस ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 36 लीग मैचों की समाप्ति के बाद 12 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हुईं। इसी के साथ गुरुवार को सुपर 12 के मैचों की शुरुआत हुई।

BIDU के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से कुल 24 विभागीय टीमें भाग ले रही हैं। हर दिन 4 मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 36 लीग चरण के मैच, सुपर-12 में 12 मैच, सेमीफाइनल में 2 मैच और आख़िरी में फाइनल के एक मैच होने हैं।

इस तरह से कुल 54 मैच होंगे। आज के सुपर 12 श्रृंखला का पहला मैच एच आर डी 2 और एसीवीएस के बीच में खेला गया, जिसमें एचआरडी 2 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाया। उसके जवाब में एसीवीएस की टीम ने केवल 61 रन बनाए और इस मैच में एचआरडी 2 ने 57 रनों से विजय प्राप्त की।

इसके बाद दूसरा मैच कोक ओवन और ब्लास्ट फर्नेस 2 के बीच खेला गया, जिसमें कोक ओवन की टीम ने साथ विकेट के नुकसान पर 140 रनों का पहाड़ खड़ा किया, उसके जवाब में ब्लास्ट फर्नेस की टीम मात्र 84 रनों रन ही बना पाई।

इस मैच को कोक ओवन ने 56 रनों से जीत लिया। तीसरा मैच बीपीएसीएल और एच आर डी 1 के बीच में खेला गया, जिसमें बीसीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 रन का लक्ष्य दिया, जिसको एचआरडी वन ने 7 विकेट से जीत लिया।

इसके बाद चौथा मैच एसएमएस 2 और एचएसएम के बीच में खेला गया, जिसमें एसएमएस 2 ने 80 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में एच एस एम की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 6.1 ओवर में जीत हासिल की