- सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 1.70 लाख की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर इंडियन बैंक, कोल्हापुर के पैनल अधिवक्ता को गिरफ्तार किया।
- आरोपी को उसके कार्यालय में शिकायतकर्ता से 1.70 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने एक और बैंक से जुड़े व्यक्ति को दबोच लिया है। भ्रष्टाचार का मामला है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 1.70 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर इंडियन बैंक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के आरोपी पैनल अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने इंडियन बैंक (Indian Bank), कोल्हापुर के आरोपी पैनल अधिवक्ता, निवासी इचलकरंजी के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर 10 दिसंबर को मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि आरोपी पैनल अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। परस्पर बातचीत पर 1.80 लाख रुपए पर सहमति बनी।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports
रिश्वत की मांग कथित तौर पर सरफेसी अधिनियम(SARFAESI Act) के तहत बैंक द्वारा शिकायतकर्ता की गिरवी रखी गई संपत्ति के कब्जे को स्थगित करने के लिए की गई थी, जिसे उसने बैंक को 5.5 करोड़ रुपए का ऋण प्राप्त करने हेतु पेश किया, जो बाद में एनपीए बन गया। इस क्रम में आगे आरोपी सहमत हो गया एवं रिश्वत की धनराशि घटाकर 1.70 लाख रुपए कर दी।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को उसके कार्यालय में शिकायतकर्ता से 1.70 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।
सीबीआई ने इचलकरंजी में आरोपियों के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को 11.12.2024 को इचलकरंजी, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में जिला न्यायाधीश -1 की अदालत के समक्ष पेश किया गया। इस मामले में जाँच जारी है।