SAIL के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह का Bokaro Steel Plant दौरा और सौगात, पढ़िए डिटेल

SAIL Director Personal KK Singh's visit to Bokaro Steel Plant and gift, read details
निदेशक (कार्मिक) ने बोकारो स्टील प्लांट का किया दौरा, महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ और हितधारकों से संवाद।
  • जेएनबी पार्क में वृक्षारोपण कर की। इसके बाद उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया।
  • बीएसएल के कुछ प्रमुख उत्पादन विभाग कोक ओवन, एसएमएस-न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-3 का दौरा किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के निदेशक (कार्मिक) के.के. सिंह ने शनिवार का बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के अपने दो दिवसीय दौरे का समापन किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया। और विभिन्न हितधारकों के साथ संवाद स्थापित कर संगठन की प्रगति को नई दिशा दी।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 PSU, 60 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों के प्रोडक्ट के स्टॉल, ये है प्लानिंग

20 से 21 दिसंबर 2024 तक चले इस दौरे की शुरुआत बीएसएल में ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट (एचसीएम) सिस्टम के शुभारंभ और इसकी सफल “गो-लाइव” के साथ हुई। इस उद्घाटन के बाद केके सिंह ने विभिन्न ट्रेड यूनियनों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर सहयोगात्मक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP नंदिनी माइंस में मिशन लक्ष्मी शुरू, Breast और Reproductive Organ कैंसर संग इन बीमारियों पर सलाह

दौरे के दूसरे दिन 21 दिसंबर की शुरुआत केके सिंह ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके. तिवारी के साथ जेएनबी पार्क में वृक्षारोपण कर की। इसके बाद उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2024: ट्रेनों में नहीं है फ्री यात्रा, टिकट लेकर जाइएगा प्रयागराज, वरना बिना टिकट पकड़ेगा रेलवे

बोकारो निवास लॉन क्षेत्र में बोकारो हाफ मैराथन 2025 के लिए एकीकृत पंजीकरण की शुरुआत की, जो स्वास्थ्य, फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करता है। बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव अजय कुमार पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में घटते कर्मचारी, बढ़ते मुद्दे, कर्मचारियों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन? मैनेजमेंट पर अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का आरोप

इसके बाद उन्होंने बीएसएल के कुछ प्रमुख उत्पादन विभाग यथा कोक ओवन, एसएमएस-न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-3 का दौरा कर इन इकाइयों का जायज़ा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली

कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए केके सिंह ने सेक्टर 9 स्थित प्रज्ञान केंद्र सीसीबीसी में सेफ्टी ट्रेनिंग के मॉडल इक्विप्मेंट एरिया का उदघाटन किया।

डायरेक्टर पर्सनल ने बीएसएल के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत संवाद किया और संगठन के दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप मानव संसाधन नीतियों को तैयार करने पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी

इस बैठक में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरीय अधिकारी भी शामिल हुए। अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान सिंह ने नवाचार, कर्मचारी कल्याण और एच आर प्रबंधन उत्कृष्टता के प्रति सेल की प्रतिबद्धता का संदेश दिया। निदेशक (कार्मिक) अपराह्न बोकारो से विदा हुए।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP