Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग न मिलने का आरोप, लौटाई संबद्धता

Breaking News: Hindustan Ispat Theka Shramik Union separates from CITU, returns affiliation, alleges lack of cooperation
हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई के महासचिव योगेश सोनी का कहना है कि सीटू पर लगाए कई आरोप।
  • संबंद्धता वापसी के बाबत छत्तीसगढ़ राज्य समिति को सौंपा पत्र।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Ispat Theka Shramik Union) ने अब अपनी राह को अलग करने का फैसला किया है। यूनियन का कहना है कि लगातार सदस्यता में बढ़ोत्तरी, ईमानदार संघर्ष के बावजूद  बिरादराना संगठन  HSEU सीटू भिलाई व राज्य व केंद्र के भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण अंततः हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Ispat Theka Shramik Union) ने स्वतंत्र रूप से संगठन संचालित करने का निर्णय बैठक कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारी CPGRAMS के बारे में जरूर जानें, 13 दिन में होता है शिकायतों का निवारण

इसकी सूचना पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य समिति के महासचिव एमके नंदी से मुलाक़ात कर सौंप दी गयी है।
अध्य्क्ष शांतनु मरकाम ने बताया कि हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन जो लगातार मजदूरों के शोषण व उनके अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करते आया है। ऐसे संगठन को बिरादरना संगठन HSEU भिलाई सहित सीटू राज्य, केंद्र का सहयोग नहीं मिला।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का प्लेटफॉर्म मिशन कर्मयोगी

मजदूरों पर हो रहे शोषण पर आवाज उठाने पर प्रबंधन द्वारा हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Ispat Theka Shramik Union) के मुख्य पदाधिकरियो पर की गई, कार्यवाही पर भी किसी तरह के सहयोग नहीं मिलने व भिलाई में बिरादराना संगठन हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन सीटू द्वारा संगठन HITSU को कमजोर करने व सहयोग नहीं करने के कारण सीआईटीयू से संबद्धता वापस करते हुए स्वतंत्र रूप से संगठन संचालित कर मजदूरों के शोषण व उनके अधिकारों के लिए अब और मजबूती के साथ आवाज बुलंद कर आगे बढ़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण: 700 से अधिक जिलों में चला “प्रशासन गांव की ओर”

आमसभा में होगा मजदूर हितों पर बड़ा निर्णय:

हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई (Hindustan Ispat Theka Shramik Union Bhilai) के महासचिव योगेश सोनी का कहना है कि हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू (Hindustan Ispat Theka Shramik Union CITU) से  HITSU यूनियन की सम्बद्धता समाप्त करने के बाद हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन आमसभा करके ठेका श्रमिकों के हितो मे निर्णय लेते हुए पुनः संघर्ष  के मैदान मे स्वतंत्र रूप से श्रमिकों को संगठित कर उनके अधिकारो के लिए जमीनी आंदोलन संघर्ष की  रणनीति तैयार  करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही