- मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने सभी लोगों से भविष्य में भी इसी प्रकार के नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने की अपील की।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। हॉट स्ट्रिप मिल (Hot Strip Mill) के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शाबाश स्कीम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हॉट स्ट्रिप मिल (Hot Strip Mill) विभाग के महाप्रबंधक पीके वर्मा, आरके झा, आईसी गुप्ता के साथ वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में हॉट स्ट्रिप मिल (Hot Strip Mill) के महाप्रबंधक धर्मेंद्र सिंह करारिआ के द्वारा शाबाश स्कीम के तहत विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों के कार्यों के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल
पुरष्कार पाने वाले सनातन दास, आशीष, बरजु सोरेन, राजीव साधु, अमित कुमार, नृत्यंजय कुमार, अनिल मुंडा, राम मांझी, एस यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, कैलाश केवट तथा श्रीलाल आर्या को हॉट स्ट्रिप मिल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने सभी लोगों से भविष्य में भी इसी प्रकार के नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने की अपील की।













