संगी संग सैर: आ तोला मैं सैर करा करा दूं, भिलाई…

Sangi Sang Sair: Aa Tola Main Sair Kara Doon, Bhilai…
छत्तीसगढ़ी गीत का आप लुत्फ उठा सकते हैं। एल्बम को अर्चना सहारे ने तैयार कराया है। निदेशक प्रेम तांडी हैं। गाने को काफी पसंद किया जा रहा।
  • हीरो हिमांशु कुमार और हीरोइन का किरदार प्रीति यादव ने निभाया है। गायक एवं गीतकार आवेश सहारे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टील प्लांट के साथ कला-संस्कृति ने भी पहचान दिलाई है। भिलाई में घूमने की बहुत अच्छी अच्छी जगह है। संगी संग सैर छत्तीसगढ़ी एल्बम गीत के द्वारा आप घर बैठे भिलाई के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का आनंद ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार

इसमें आप भिलाई के प्रसिद्ध चौपाटी सिविक सेंटर में चाट, गुपचुप का स्वाद, मैत्री गार्डन में झूले, सूर्या मॉल में शॉपिंग का, मरोदा डेम में कारखाने के दृश्य का एवं तालपूरी के बाज़ू में स्थित ठगड़ा बांध में सेल्फी का भरपूर मनोरंजन इस छत्तीसगढ़ी गीत से ले सकते हैं। एल्बम को अर्चना सहारे ने तैयार कराया है। निदेशक प्रेम तांडी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की  रणनीति, NJCS लीडर राजेंद्र सिंह की धमकी

हीरो हिमांशु कुमार और हीरोइन का किरदार प्रीति यादव ने निभाया है। गायक एवं गीतकार आवेश सहारे हैं। आ तोला मैं सैर करा दूं… की गायिका वीना माखीजा और संगीत राजू एवं सत्या का है। ग्राफिक्स एवं एडिटिंग यशवंत नागेश ने किया है। नीचे दिए लिंक में क्लिक कर इस गाने के माध्यम से भिलाई घूमने का आनंद आप ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO Fraud: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से काटे 23 लाख, PF खाते में नहीं किया जमा, गिरफ्तारी वारंट जारी