- वेतन के नाम पर मात्र मानदेय दिया जाता है और रिटायर होने पर न ही ग्रेच्युटी और न ही पेंशन मिलता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन (सीटू) (Anganwadi Workers and Helpers Union (CITU)) का सातवां राज्य सम्मेलन 4 व 5 जनवरी 2025 को दल्ली राजहरा मे संपन्न हुआ। सम्मेलन स्थल का नाम सीताराम येचुरी के नाम एवं मंच का नाम रूति शालिनी के नाम रखा गया।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता वीना गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (आईफा) एवं विशेष वक्ता कैलाश रोहित राज्य महासचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन (सीटू) गुजरात थे। सम्मेलन मे विशेष अतिथि एमके नंदी महासचिव सीटू छत्तीसगढ़ राज्य समिति भी उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता समीर कुरैशी, गजेन्द्र झा, अरुणा वैष्णव ने किया।
सम्मेलन मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। सम्मेलन में भविष्य की कार्य योजना का लक्ष्य रखा गया,जिसमें संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया। 25 अप्रैल 2022 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी के दायरे में लिया जाने का निर्णय दिया गया है।
इस पर आंदोलन कर लागू करवाने का निर्णय लिया गया। हाल ही में गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा यह फैसला दिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को नियमित किया जाए एवं तीसरे और चौथे श्रेणी में रखा जाए। इसके लिए नीति बनाना चाहिए। सरकार को तब तक न्यूनतम वेतन 26000 रूपये देना चाहिए।
इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाएगा। आंगनबाड़ी मे सहायिका एवं कार्यकर्ता पिछले कई वर्षों से छोटे बच्चों के पोषण करती आ रही है और विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्य भी करते है, परन्तु आज भी इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है। वेतन के नाम पर मात्र मानदेय दिया जाता है और रिटायर होने पर न ही ग्रेच्युटी और न ही पेंशन मिलता है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की मांग है कि उन्हें भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त हो और न्यूनतम वेतन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए। सम्मेलन मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन (सीटू) छत्तीसगढ़ राज्य की 23 सदस्यीय समिति का चयन किया गया, जिसमें अध्यक्ष ईश्वरी साहू एवं महासचिव संगीता महंत को चुना गया।
सम्मेलन के सफलतम आयोजन में पुरुषोत्तम सिमैया अध्यक्ष हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू राजहरा एवं उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष जे गुरूवुलु एवं इंद्रदमन सिंह ठाकुर, शशिकांत, विकास देवांगन एवं अन्य साथियों ने विशेष योगदान दिया। यह सूचना संगीता महंत महासचिव (छत्तीसगढ़) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन (सीटू ) ने दी।