
- सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को आयोजित पैदल चाल/दौड़ हेतु पंजीयन प्रारंभ।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत की इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड- सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के स्थापना दिवस (24 जनवरी) को सेल की सभी इकाइयों में वृहद रूप से मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस तारतम्य में प्रातः 8:00 बजे से जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 12 जनवरी 2025 से पंजीयन प्रारंभ हो रहा है।
इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) भाग ले सकते हैं।
सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रुपए नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाएं भाग ले सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट की जमीन और आवासों के कब्जे पर अब आई CBI
इस प्रतियोगिता में भाग हेतु दिनांकः 12 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक जयंती स्टेडियम में पंजीकरण किया जाएगा।
पंजीकरण के समय समस्त कर्मचारियों को अपना परिचय पत्र साथ लाना होगा। प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को पंजीयन हेतु अपने शालाप्रमुख से कक्षा एवं शाला प्रमाणित कराना आवश्यक है।
सभी इच्छुक छात्र/छात्राएं, महिलाएं, कर्मचारी एवं भूतपूर्व कर्मचारी 24 जनवरी 2025 को कम्पनी के स्थापना दिवस पर आयोजित इस 5 कि.मी. पैदल चाल/दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये प्रषिक्षक (एथलेटिक्स) अनिरूद्व से मो.नं. 9926116160 पर संपर्क कर सकते हैं।