SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार

SAIL Foundation Day: 65 employees of Bhilai Steel Plant will be honored with Long Service Award, they will get Rs 5,000 for running here
धावक और धाविका को 5000 रुपए नकद पुरस्कार। 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • प्रातः 8 बजे पैदल चाल/दौड़ का आयोजन।
  • प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी के लिये प्रषिक्षक (एथलेटिक्स) अनिरूद्व से मोबाइल नंबर 9926116160 पर संपर्क कर सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत की इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड- सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के स्थापना दिवस (24 जनवरी) को सेल की सभी इकाइयों में वृहद रूप से मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन

24 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष की तरह, इस वर्ष भी दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष कुल 65 कर्मचारियों को दीर्घ सेवा सम्मान प्राप्त होगा, जिन्होंने पिछले 25 वर्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र में निरंतर अपनी सेवा दी है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण

इसी तारतम्य में जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 2000 लोगों ने पंजीयन कराया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: RAKS का तीखा हमला, कर्मचारियों पर प्रबंधन का चुभता है नजरिया

पैदल चाल/दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 7 बजे से पूर्व उपस्थित होंगे और 24 जनवरी 2025 को कम्पनी के स्थापना दिवस पर आयोजित इस 5 कि.मी. पैदल चाल/दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार प्राप्त करें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू, 11 फरवरी तक करें आवेदन, अनिर्बान दासगुप्ता हो रहे रिटायर

सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रुपए नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाएं भाग ले सकती हैं।

प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी के लिये प्रषिक्षक (एथलेटिक्स) अनिरूद्व से मोबाइल नंबर 9926116160 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि तोड़ें ट्रैफिक रूल्स