भिलाई स्टील प्लांट: कर्मचारियों की पत्नी जी पहुंचीं प्लांट, दहकता इस्पात देख हैरान

Bhilai Steel Plant: Employees' wives reached the plant, surprised to see the production
  • “आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिंकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण।
  • कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-2, आरएमपी-2 व 3 और यूनिवर्सल रेल मिल विभाग में उत्पादन प्रक्रिया को देखा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के मानव संसाधन विभाग द्वारा, एलडीसीपी विभाग में कार्यरत कार्मिकों की जीवन संगिनियों के लिए “आप भी जानिए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव संसाधन विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: एथिकल स्टील का नारा, सीटू ने ये भी जोड़ा

Vansh Bahadur

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मानव संसाधन विभाग (Human Resource Department) में किया गया, जिसमें एलडीसीपी विभाग के 19 कार्मिकों की पत्नियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी (एलडीसीपी) रतन कुमार मुखर्जी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) एसके सोनी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन, लौह एवं अयस्क) अजय कुमार, महाप्रबंधक (एलडीसीपी) एसके नायक सहित स्टील जोन-2 के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: सामग्री प्रबंधन के 42 कर्मचारी पुरस्कृत

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सुरक्षा के प्रति विशेष जोर देते हुए कहा कि संयंत्र की उत्पादन गतिविधियों से अवगत कराना ही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। उन्होंने कार्मिकों के बेहतर कार्य निष्पादन में उनकी पत्नियों के योगदान की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: बाहरी वाहनों को बीएसपी क्षेत्र में प्रतिबंधित करने की मांग, आईजी, एएसपी से मिले सीटू नेता

कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-2, आरएमपी-2 व 3 तथा यूनिवर्सल रेल मिल विभाग में उत्पादन प्रक्रिया को देखा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के ईडी डाक्टर अशोक कुमार पंडा अब SAIL के डायरेक्टर फाइनेंस, कैबिनेट मुहर का इंतजार

भ्रमण के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों से उनके अनुभवों की जानकारी ली गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने इस प्रकार के आयोजन हेतु संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: Crypto Currency Trade: बजट के बाद वित्त मंत्री की बड़ी बैठक, यूज़र की क्रिप्टो करेंसी पर ये मांग