बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन: आईओसी राजहरा माइंस में मेडिकल चेकअप, अधिकारियों के परिवार संग पहुंचे 100 लोग

BSP Officers Association: Medical checkup at IOC Rajhara Mines, 100 people arrived along with families of officers
  • 100 से ज्यादा लोगों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।

सूचनाजी न्यूज, राजहरा। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस व हेल्थ इंश्योरेंश टीपीए के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के राजहरा माइंस एवं दल्ली माइंस में कार्यरत अपने अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों हेतु प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक सिटीजन क्लब राजहरा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में लगी आग, कर्मचारी, पत्नी और बच्चे की बची जान, BSL पर उठी अंगुली

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग के नारे के साथ आईओसी, सीजीएम आरबी गहरवार की उपस्थिति में किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस 5 का चौथा स्टोव बनेगा 106.48 करोड़ में, MoU साइन, 20 महीने की डेडलाइन

विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, द्वारा आयरन ओर काम्पलेक्स (आई.ओ.सी.) के अधिकारियों हेतु समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व में दिनांक 10.01.2020 एवं 16.12.2022 को सिटीजन क्लब राजहरा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के आयोजन को ओए के सदस्यों द्वारा बहुत सराहना एवं समर्थन मिला था।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: रिटायरमेंट से पहले एक नए सफ़र की शुरुआत, फाइनल पेमेंट संग दी ये जानकारी

इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर से डॉ. कासिम खान, (मेडिसिन), डॉ. शुभम कुमार (ऑर्थापेडिक) डॉ. सुभोही नकवी, (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. संतोष चावला, (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), डॉ. सावन, (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी। ये सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 रिजल्ट घोषित, ये विजेता, मिलेगा 15-15 हजार तक

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी विशेषज्ञ डाक्टरों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर सेफी के चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष एन.के. बन्छोर एवं ओए महासचिव परविंदर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट

सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष एनके बन्छोर ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन जीवन पद्धति में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों से अनुरोध कि इस शिविर के चिकित्सकों द्वारा बताए गए जीवनदायिनी उपायों एवं सुझावों पर जरूर अमल करें।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में जेरिएट्रिक ओपीडी शुरू, बुजुर्गों को राहत

ईडी (माइंस) विपिन कुमार गिरी ने आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस व हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. एवं राजहरा के अधिकारियों द्वारा के सहयोग से राजहरा में आयोजित इस मेडिकल कैम्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 08 वर्षों से राजहरा में आयोजित मेडिकल कैम्प ओए-बीएसपी का एक सराहनीय कदम है।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान

ओए महासचिव परविंदर सिंह ने विपिन कुमार गिरी, ईडी (माइंस) का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा स्वास्थ्य शिविर में आए सभी चिकित्सकों को भी धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देने का अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,700 करोड़ और 2025-26 में 7,500 करोड़ के Capital Expenditure को मंजूरी

100 से ज्यादा लोगों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया एवं इस स्वास्थ्यवर्धक शिविर की प्रशंसा करते हुए ओए-बीएसपी के पदाधिकारियों से भविष्य में इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने हेतु अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे-पॉकेट पर चर्चा

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओए उपाध्यक्ष माइंस नितेश क्षत्री एवं जोनल प्रतिनिधि अमित कुमार सिन्हा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेतन शर्मा तथा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर के को-आर्डिनेटर राहुल पाठक तथा आफिसर्स एसोसिएशन के स्टॉफ जेशन राज व श्रवण कुमार वैष्णव की विशेष भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में एपेक्स मेडिकल बोर्ड का जल्द हो गठन, सांसद चंद्रशेखर ने कोयला मंत्री को झकझोरा

कार्यक्रम में ओए की ओर से कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव जे पी शर्मा के साथ बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: ग्रामीण और कृषि मजदूर खुद को न समझें अकेला, पैसे की मदद ऐसे पाएं