Suchnaji

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: रोजगार की तलाश और श्रम सुधार पर राज्यों संग बड़ी बैठक लेंगी शोभा करंदलाजे

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: रोजगार की तलाश और श्रम सुधार पर राज्यों संग बड़ी बैठक लेंगी शोभा करंदलाजे
  • श्रम सुधारों और रोजगार सृजन को गति देने पर चर्चा करने राज्यों के साथ बेंगलुरु में क्षेत्रीय बैठक आयोजित होगी।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। श्रम सुधारों और रोजगार सृजन (Labour reforms and employment generation) को गति देने पर केंद्र सरकार ने फोकस किया है। सरकार ने रोजगार की संभावनाओं को तलाशने के लिए बैठक बुलाई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: बिजली, पानी और आवास की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क बनाने का आदेश, जिम्मेदारी तय

केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Union Minister of State for Labour and Employment Shobha Karandlaje) की अध्यक्षता में 30 अगस्त 2024 को बैंगलुरु में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों अर्थात कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, पुदुच्चेरी और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के साथ एक क्षेत्रीय बैठक आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप

बैठक में श्रम सुधार, भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू), ईएसआईसी (ESIC), ई-श्रम और रोजगार सृजन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के दौरान श्रम संहिताओं के तहत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा बनाए गए नियमों में सामंजस्य, सामाजिक सुरक्षा लाभों तक आसान पहुंच के लिए वन स्टॉप समाधान के रूप में ई-श्रम पोर्टल का उपयोग, बीओसी श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के कवरेज का विस्तार, रोजगार के अवसरों के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ संपर्क तथा रोजगार-मापन पर चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117