
- हायर पेंशन निर्णय को लेकर बीएसपी प्रबंधन से मिला बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU)।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension SCheme) के तहत ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) का मामला फंसा हुआ है। खासतौर से पीएफ ट्रस्ट पर पूरी तरह से पेंच फंसा हुआ है। इसी को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत बीएसपी वर्कर यूनियन(BWU) ने प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा है। सुप्रीम कोर्ट के हायर पेंशन मामले में दिए गए निर्णय को भिलाई इस्पात संयंत्र के एम्पलाइज पर जल्द से जल्द लागू करने का निवेदन बीएसपी प्रबंधन से किया गया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Pension -EPFO) ने सेल के बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों के उच्च पेंशन प्रक्रिया को रोके रखा है। यूनियन ने इस पेंशन निर्णय को भिलाई इस्पात संयंत्र में लागू कराने के लिए ईपीएफओ पर दबाव डालने की मांग की,ताकि प्रक्रिया शुरू हो सके। आरके भट्टाचार्य-जी.एम (एफएंडए) एवं राहुल चौधरी से विस्तार पूर्वक चर्चा की। बीएसपी वर्कर्स यूनियन की तरफ से अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित वर्मन-शेख महमूद, अतिरिक्त महासचिव मनोज डडसेना उपस्थित थे।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को जल्द लागू करें प्रबंधन
यूनियन की इस अधिकृत बैठक में अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने प्रबंधन से स्पष्ट रूप से कहा कि कर्मचारियों के हित में सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है। उसे भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन जल्द से जल्द लागू करें। जिसके जवाब में प्रबंधक आरके भट्टाचार्य ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के द्वारा जनवरी-2025 माह में जारी किए गए सर्कुलर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। जैसा सर्कुलर जारी किया गया है भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन उस आधार पर आगे बढ़ेगा।
निर्णय लागू नहीं किए जाने पर यूनियन कोर्ट का रुख करेगी
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित वर्मन ने कहा कि कर्मचारियों के हित में सुप्रीम कोर्ट ने बिल्कुल स्पष्ट और कर्मचारी हित में निर्णय दिया है। जिसे किसी भी तरह लागू करने में आनाकानी एवं देर नहीं करनी चाहिए। इस निर्णय को लागू नहीं किए जाने की स्थिति में यूनियन कोर्ट का दरवाजा खटखटा आएगी।
कैंटीन कर्मचारियों के पेंशन की समस्या को सुलझाएं
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शेख मेहमूद ने बीएसपी के महाप्रबंधक आरके भट्टाचार्य से कहा कि हमारे सैकड़ों कैंटीन कर्मचारी की पेंशन की कई समस्याएं हैं। जिसे काफी महीनों से मामला उलझा हुआ है। इस मामले में कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय से संपर्क कर समस्या के समाधान में कर्मचारी हित का रास्ता निकाले।
अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बीएसपी रिकॉर्ड को एक रखें
बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के अतिरिक्त महासचिव मनोज डडसेना ने प्रबंधन से कहा कि कई कर्मचारियों का पेंशन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: बढ़ती महंगाई, घटती उम्र, 1000 की पेंशन भी जुल्म
जिसके जवाब में प्रबंधन ने कहा कि समस्त कर्मचारी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सर्विस रिकॉर्ड में अपना नाम एवं जन्म-तिथि एवं अपने आश्रितों का नाम एक समान होना चाहिए। जिससे फार्म भरने एवं पेंशन प्राप्त होने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। कृपया फार्म भरने के पहले उसे चेक करके गलती सुधार ले।