- हिंदी, छत्तीसगढ़ी, तेलगु, तमिल, बंगला, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, मलयालम, राजस्थानी आदि के गीत गाये जा सकते है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वावधान में क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 24 से 28 जून 2025 तक अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता-2025 का आयोजन महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में किया जा रहा है। संयंत्रकर्मी व उनके पति/पत्नी के लिए तीन वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी वर्ग (महिला व पुरुष), गैर हिंदी वर्ग (महिला व पुरुष) एवं युगल गायन वर्ग शामिल है।
हिंदी व गैर हिंदी भाषा की प्रतियोगिता दो अलग-अलग वर्गों में होगी (जिसमें एक वर्ग हिंदी व दूसरा वर्ग गैर हिंदी भाषा का होगा)। गैर हिंदी वर्ग में हिंदी के अतिरिक्त किसी भी भाषा (छत्तीसगढ़ी, तेलगु, तमिल, बंगला, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, मलयालम, राजस्थानी आदि) के गीत गाये जा सकते है।
प्रत्येक वर्ग में कम से कम 6 प्रतिभागियों का होना अनिवार्य है तभी प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में सम्पन्न हो पाएगी। युगल गायन प्रतियोगिता में केवल पति-पत्नी के जोड़े ही प्रवेश के पात्र होंगे तथा दोनों में से किसी एक का संयंत्रकर्मी होना आवश्यक है। प्रतिभागियों हेतु संगतकारों का प्रबंध आयोजक द्वारा किया जायेगा।
प्रतियोगिता में हिंदी वर्ग (महिला व पुरुष), गैर हिंदी वर्ग (महिला व पुरुष) एवं युगल गायन वर्ग के कुल 5 वर्गों में से प्रतिभागी केवल दो वर्गों में ही भाग ले सकता हैं। पिछले वर्षों के प्रतिभागी जिस वर्ग में विजेता (प्रथम स्थान) रह चुके हैं, वह प्रतिभागी उस वर्ग में भाग नहीं ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश पत्र व नियमावली भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के हैंड बॉल अकादमी, सेक्टर-4 से कार्यालयीन समय में 02 जून 2025 से दिया जाना प्रारंभ हो चुका है।
प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 21 जून 2025 है। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जा
नकारी हेतु क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के कर्मचारी प्रभंजय चतुर्वेदी या अन्य विभागीयकर्मियों से संपर्क कर सकते हैं।