भिलाई स्टील प्लांट के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज मनीज राज गुप्ता दूसरे दिन भी बीएसपी में डटे रहे, पढ़ें डिटेल

Bhilai Steel Plant's acting director-in-charge Manish Raj Gupta remained in BSP for the second day, read details
  • मनीष राज गुप्ता ने दौरे के दूसरे दिन बीएसपी के परिचालन की समीक्षा की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) व भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज मनीष राज गुप्ता अपने आधिकारिक दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को बीएसपी का दौरा किया। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के विविध परिचालन और उत्पादन इकाइयों की गहन समीक्षा एवं निरीक्षण के लिए संयंत्र परिसर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: फिटनेस के प्रति रुझान बढ़ाने बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने साइकिल रैली को जोड़ा सेल सिक्योरसे

मनीज राज गुप्ता ने अपने संयंत्र दौरे कि शुरुवात में संयंत्र के मुख्य द्वार स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र में सुरक्षा प्रोटोकॉल की ब्रीफिंग प्राप्त की और संयंत्र में सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी हासिल की, उसके उपरांत संयंत्र भ्रमण प्रारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें: रावघाट के युवाओं को सेल भिलाई इस्पात संयंत्र ने टेक्नीकल ट्रेनिंग के लिए भेजा भुवनेश्वर

इस दौरान मनीष राज गुप्ता ने स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) एवं स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) का निरीक्षण किया तथा इसके पश्चात उन्होंने मर्चेंट मिल तथा वायर रॉड मिल का अवलोकन किया और संयंत्र की उत्पादन प्रणालियों एवं तकनीकी दक्षता में रूचि दिखाई।

ये खबर भी पढ़ें: महिलाओं को राजहरा माइंस में ड्राइविंग प्रशिक्षण दे रहा भिलाई स्टील प्लांट

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार सहित विभागाध्यक्षगण, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) तथा निदेशक प्रभारी-अतिरिक्त प्रभार (बीएसपी) मनीष राज गुप्ता ने वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्यों के साथ विभिन्न बैठकों में शामिल हुए और संयंत्र के निष्पादन, उत्पादन जैसे सम्बंधित विषयों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के एससी-एसटी अधिकारियों की ग्रेडिंग मत कीजिए खराब, इधर-सीजीएम ने स्वीकारा यहां है कुछ खामियां