डॉ आंबेडकर प्रेरणा भवन में श्रमवीरों का सम्मान समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तथा इस्पात गलन शाला-2 के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों के जून-2025 में सेवानिवृत्त होने के अवसर पर सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। डॉ आंबेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर 6 में हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।
एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एससी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अध्यक्षता की। कोमल प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम हमारे एसोसिएशन के डॉ आंबेडकर प्रेरणा स्थल में लगभग 3 साल बाद अपने श्रमवीरों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं।
यह सब आप लोगों की अथक मेहनत से संभव हुआ है। आप लोगों ने हमारे कर्मचारी एवं अधिकारी को एसोसिएशन से जोडने एवं एसोसिएशन की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को हरेक कर्मचारी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
आप लोगों ने समाज के बीच में एसोसिएशन एवं भवन की वास्तविकता को रखने में बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन किए हैं। लोगों को समझ में आ गया है कि जो लोग अंबेडकर भवन नहीं चाहिए करके बैठकें करते फिरते थे, वही लोग अंबेडकर भवन में लगभग 3 साल से अवैध कब्जा जमाए बैठे थे।
सेवानिवृत्ति के बाद भी पद का मोह नहीं छूट रहा। पद लोलुपों को, ये लोग एससी एसटी समाज को बेवकूफ समझ रखा है, पर्दे के पीछे से असंवैधानिक रूप से अध्यक्ष बनाने का खेल खेल रहे है। लेकिन दर्पण झूठ नहीं बोलता वीभत्स चेहरा वीभत्स ही दिखता है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमंत कुमार भुआर्य, विभागीय समिति एसएमएस 2 के अध्यक्ष राधे श्याम खांडेकर ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों दिलीप कुमार कृपाल, इजीनियरिंग एसोसिएट, वेद राम नीलकमल-इंजीनियरिंग एसोसिएट तथा इस्पात गलन शाला-2 के श्रमवीर सुधीर कुमार रामटेके-इंजीनियरिंग एसोसिएट का एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला, शॉल, श्रीफल एसोसिएशन की पत्रिका नया सवेरा यादगार शुभकामना पत्रक एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाल, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, सगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे, जोनल सचिव कालीदास बघेल, जीतेन्द्र भारती, लेखराज घरेंद्र, हेम प्रसाद नेताम, पुरुषोत्तम लाल ठाकुर, युगमन सुधाकर, मेघनाथ जांगडे, बिसम्भर रात्रे, हेमचंद कुर्रे, रवीन्द्र ठाकुर, सालिक राम ध्रुव, चिमन लाल तारम, जगत राम रावटे, खोबाहरा राम कृशान, फगन राम सहित बड़ी संख्या में श्रमवीर उपस्थित थे।
एसोसिएशन के जोनल विभागीय समिति कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेखराम घरेन्द्र, जोनल सचिव सेवक राम जांगडे, इस्पात गलन शाला 2 जोन के जोनल अध्यक्ष राधे श्याम खांडेकर, जोनल कोषाध्यक्ष हेम प्रसाद नेताम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर प्रेरणा स्थल को सामूहिक रूप से एससी एसटी वर्ग के हितार्थ सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक उन्नति का केंद्र बनाने के लिए अपनी आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।
















