महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के वापसी रथयात्रा में उमड़ा हुजूम

Huge crowd gathered in the return Rath Yatra of Mahaprabhu Jagannath Swami
  • सेक्टर-10 गुण्डिचा मंडप में समाजसेवी संजय मिश्रा ने किया छेरा पंहरा।
  • विभिन्न स्थानों पर पंडाल लगा कर श्रद्धालुओं को भोग व शर्बत आदि का वितरण किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जगन्नाथ समिति सेक्टर-4 के तत्वाधान में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी (Jagannath Swami) की बाहुड़ा (वापसी) रथयात्रा, सेक्टर-10 के भव्य गुण्डिचा मंडप से निकाली गयी। रथ गुण्डिचा मंडप से निकलकर सेन्ट्रल एवेन्यू होते हुए सेक्टर-4, बोरिया मार्केट स्थित जगन्नाथ मंदिर में पहुँची। बाहुड़ा रथयात्रा मे उद्योगपति एवं समाजसेवी संजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रुप मे छेरा पंहरा का कार्यक्रम सम्पन्न किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

समाजसेवी संजय मिश्रा द्वारा छेरा-पंहरा सम्पन्न

भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुन्दर व भव्य रथ पर लाया गया। इस वर्ष बाहुड़ा रथयात्रा (वापसी रथयात्रा) के दौरान रथ के समक्ष परम्परा अनुसार छेरा-पंहरा कार्यक्रम, मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय मिश्रा द्वारा सम्पन्न किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

Shramik Day

पुरी में यह परम्परा पुरी के महाराज सम्पन्न करते है। छेरा-पंहरा के पश्चात भक्त जनों ने ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष के साथ रथ खींचना प्रारंभ किया। समाजसेवी श्री संजय मिश्रा जी ने श्री जगन्नाथ स्वामी जी की पुजा अर्चना की और भिलाईवासियों के सुख समृद्धि हेतु महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी से आशीर्वाद मांगा।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सेफी, चेयरमैन एवं बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, समाजसेवी सुरेश केजरीवाल तथा जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी एवं महासचिव सत्यवान नायक विशेष रुप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

महाप्रभु को लगा छप्पन भोग

गुंडीचा मंडप, सेक्टर 10 में श्री त्रिनाथ साहू के संयोजन में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी के समक्ष छप्पन भोग लगाने का आयोजन किया गया।भक्तों द्वारा बिना प्याज लहसुन के विभिन्न भोग घर से बनाकर गुंडिचा मंडप लाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

भक्तों द्वारा लाए गए छप्पन भोग को प्रभु के समक्ष भोग लगाया गया। श्री पीतवास पाढ़ी द्वारा पूजा अर्चना कर महाप्रभु को भोग समर्पित किया गया। अंत में भोग का वितरण भक्तों के मध्य किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

भक्ति के धुन में नाचते-गाते भक्त

झांझ, मंजीरे, ढ़ोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल तथा भक्ति संगीत के धुन में नाचते-गाते भक्त जनों ने भाव विभोर होकर रथ खींचा। सेन्ट्रल एवेन्यु में महाप्रभु के दर्शन व पूजा अर्चना हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े थे। महाप्रभु का रथ सेन्ट्रल एवेन्यु में पहँुचते ही रथ खींचने व दर्शनार्थ भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

विभिन्न संस्थाओं ने किया भव्य स्वागत

इस पूरे यात्रा के दौरान अन्न प्रसाद व गजामूंग के प्रसाद का वितरण किया गया व विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं व समाज द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया। पूर्व पार्षद कोरमा राव एवं पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव के साथ न्यू आजाद गणेशोत्सव समिती के सभी सदस्यों ने सेक्टर-2 चौक में भारी आतिशबाजी के संग रथयात्रा का भव्य स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

अन्न व गजामूंग प्रसाद का वितरण

विभिन्न स्थानों पर पंडाल लगा कर श्रद्धालुओं को भोग व शर्बत आदि का वितरण किया गया। रथ का संचालन वृंदावन स्वांई एवं श्री बी सी बिस्वाल द्वारा किया गया। 7 मिलियन टन चौक पर से.-6 व से-4 के रथों का मिलन हुआ तथा दोनों के पुजारियों व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के रथ पर जाकर भगवान की पूजा अर्चना की। रथयात्रा के विभिन्न पूजा कर्म पण्डित सर्वश्री पितवास पाढ़ी द्वारा विधि विधान से सम्पन्न किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

उत्सव सफल बनाने में इनका है योगदान

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई, बी सी बिस्वाल,अनाम नाहक, डी त्रिनाथ,वृंदावन स्वांई, कैलाश पात्रो,प्रकाश दास, कालू बेहरा, बसंत प्रधान, प्रकाश स्वांई,रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र,सीमांचल बेहरा,वी के होता, एस दलाई, लखन बिस्वाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला