Bhilai Steel Plant: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले URM में 5MT प्राइम रेल प्रोडक्शन का रिकॉर्ड, हुई दावत

Bhilai Steel Plant: A record of 5 MT prime rail production was made at URM, which made the world's longest rail track
  • मात्र आठ वर्षों में यह उपलब्धि प्राप्त कर भारतीय रेल निर्माण के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा है।
  • 22 मई 2025 को 5 मिलियन टन प्राइम रेल उत्पादन का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी (World’s longest railway track) बनाने वाले सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) की अत्याधुनिक इकाई यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) (Universal Rail Mill) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यूआरएम ने 5 मिलियन टन प्राइम रेल उत्पादन का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

22 मई 2025 को 5 मिलियन टन प्राइम रेल उत्पादन का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया। वर्ष 2016 के दिसंबर माह में वाणिज्यिक उत्पादन आरंभ करने वाली इस इकाई ने मात्र आठ वर्षों में यह उपलब्धि प्राप्त कर भारतीय रेल निर्माण के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को रेखांकित करने हेतु संयंत्र में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं प्रशासन) प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, तथा कार्यपालक निदेशक (माइन्स) बी.के. गिरि की उपस्थिति रही। महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) विशाल गुप्ता, संबद्ध विभागों एवं संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस आयोजन में सहभागिता की और यूआरएम टीम को भविष्य में भी उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित करने हेतु अपनी शुभकामनाएँ दीं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

भारतीय रेलवे की आवश्यकता पूरी कर रहा

उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सल रेल मिल की स्थापना देश में उच्च गुणवत्ता की रेलों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए विशेषतः भारतीय रेलवे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए की गई थी। अपनी स्थापना से ही यूआरएम ने नवाचार, तकनीकी उन्नयन और दक्ष संचालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। तकनीकी जटिलताओं और रखरखाव की चुनौतियों के बीच यूआरएम की टीम ने विचार-विमर्श, निष्पादन और समस्या समाधान की दिशा में निरंतर कार्य किया है।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

समय-समय पर अपने उत्पादों को विकसित किया

यूआरएम ने भारतीय रेलवे की तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप समय-समय पर अपने उत्पादों को विकसित किया है। ग्रेड 880 रेलों से लेकर उन्नत ग्रेड R260 और R350HT रेलों का उत्पादन, UIC-60 से 60E1 प्रोफाइल में बदलाव, तथा RDCIS के साथ मिलकर R350NC ग्रेड और NCC वेल्ड जॉइंट्स के ऑफलाइन हीट ट्रीटमेंट जैसी प्रगतिशील पहलें इसे भविष्य के लिए तैयार इकाई के रूप में प्रतिष्ठित करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

2017-18 में जहाँ गुणवत्ता स्वीकृति दर 82%, आज 96%

गुणवत्ता के क्षेत्र में भी यूआरएम ने उत्कृष्टता का परिचय दिया है। वित्त वर्ष 2017-18 में जहाँ गुणवत्ता स्वीकृति दर 82% थी, वहीं वर्तमान में यह बढ़कर 96% हो गई है, जो वैश्विक मानकों के अनुरूप है। यह उपलब्धि निरंतर प्रक्रिया सुधार, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण एवं संवादात्मक मंचों के माध्यम से प्राप्त की गई है, जिसने वास्तविक समय में सीखने और त्वरित सुधार की संस्कृति को बढ़ावा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

यूआरएम द्वारा गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए गए विविध प्रयासों ने न केवल उत्पादकता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, अपितु कार्यस्थल को भी अधिक सुरक्षित एवं सौंदर्यपरक बनाया है। यूनिट के परिधीय क्षेत्र का सौंदर्यीकरण इसे एक विश्वस्तरीय कार्यस्थल का स्वरूप प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने