बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन में सजी सावन के गीतों से शाम

Music event in BSP Officers Association, evening decorated with songs of Saavan
  • कलाकारों ने 29 सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। खूब वाहवाही बटोरी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) व सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप क ओर से सावन के गीतों पर भव्य कार्यक्रम हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

प्रगति भवन सिविक सेंटर में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (खदान) भिलाई इस्पात संयंत्र बिपिन कुमार गिरि थे, विशिष्ट अतिथि डॉ.एम रविन्द्रनाथ कार्यपालक निदेशक (मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेज), सेफी चेयरमैन व बीएसपी ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ द्वारा आयोजक महेश कुमार विनोदिया एवं एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

प्रदेश और अंचल के प्रतिष्ठित सुरीले गायक एवं गायिकाओं दीपेंद्र हलधर, शांताराम वानखेड़े, जितेन्द्र टांडी, प्रकाश बेहरा, राकेश शुक्ला, रमेश घाटे, शिप्रा मंडल, प्रनोती गजभिए, गीता सोनी, मंजीता भारद्वाज, मधुरिमा रे, लीना दास, मीनल गोखले, रश्मि घाटे ने अपने सुमधुर गीतों से सभी दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

दर्शकों से खचाखच भरे हाल में कुल 29 सुपर हिट गीतों की प्रस्तुतियों दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषिका एवं प्रोफेसर ज्योति धारकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रभंजय चतुर्वेदी, पीटी उल्लास कुमार, प्रसिद्ध तबला वादक शेगेकर, गजल गायक परन भाटिया, जगजीत सिंह भाटिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

कार्यक्रम में परविंदर सिंह-महासचिव आफिसर्स एसोसिएशन, राजेश धारकर, अनिल बल्लेवार, जानकी प्रसाद, बीआर वर्मा, मनोहर लाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा भिलाई दुर्ग क्षेत्र के करीब 200 से अधिक संगीत प्रेमी प्रोग्राम के अंत तक उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार कार्यक्रम आयोजक महेश कुमार विनोदिया द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया