IISCO Steel Plant Burnpur के डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए बी.टेक की 120 सीट आवंटित, पढ़ें डिटेल

120 B Tech Seats Allotted For Diploma Engineers of IISCO Burnpur Steel Plant, Read Details

कर्मचारी को कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। तकनीकी शिक्षा के लिए आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज (AEC) ने सीट 30 सीट तय कर दी है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बी.टेक. (लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रम में आईएसपी में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए 4 ब्रांच में सीटें आवंटित की गई है। कुल 120 सीट रिजर्व कर दी गई है।

सेल आइएसपी में सेवारत कर्मचारियों के लिए नियमित बी.टेक. (लेटरल एंट्री) पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मौका दिया गया है। आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज (AEC) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सीटें आवंटित की है।

जानिए किस ब्रांच में कितनी सीट

मैकेनिकल इंजीनियरिंगः 30 सीटें
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगः 30 सीटें
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंगः 30 सीटें
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगः 30 सीटें

अधिकतम 20% डिप्लोमा धारकों को ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होगा

वे कर्मचारी, जिन्होंने न्यूनतम दो (02) वर्ष की सेवा (प्रशिक्षण अवधि को छोड़कर) पूरी कर ली है, उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अपने संबंधित मुख्य महाप्रबंधक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अनापति प्रमाण पत्र शर्तों के अधीन प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया

अनापत्ति प्रमाण पत्र का अनुमोदन, आवेदकों की परस्पर वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा, इस शर्त के साथ कि किसी विभाग में अधिकतम 20% डिप्लोमा धारकों को ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

पढ़ाई के साथ कामकाज भी करना है…

आइएसपी प्रबंधन की ओर से शर्त रखी गई कि पढ़ाई से कर्मचारी के सामान्य कार्यालयीय दायित्वों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। मतलब, कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। पाठ्यक्रम का संपूर्ण व्यय कर्मचारी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु कर्मचारी को अपने नियंत्रक अधिकारी से विधिवत अवकाश स्वीकृत कराना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोनस और एरियर पर हल्ला बोल होगा बोकारो में, क्या आवाज पहुंचेगी दिल्ली तक

कर्मचारी को कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं

अध्ययन को कार्यालयीय दायित्व के रूप में नहीं माना जाएगा। कर्मचारी को परिसर नियुक्ति (कैम्पस प्लेसमेंट) में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी तथा अध्ययन के दौरान उसका आचरण ऐसा होना चाहिए जिससे कंपनी की छवि में वृ‌द्धि हो। इस उ‌द्देश्य हेतु कोई विशेष अवकाश अथवा अध्ययन अवकाश अनुमन्य नहीं होगा। आवेदक के विरुद्ध कोई सतर्कता अथवा अनुशासनात्मक मामला लंबित नहीं होना चाहिए।

इच्छुक अभ्यर्थी इस परिपत्र के निर्गमन की तिथि से 07 (सात) दिवस के भीतर, निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन कार्य) के कार्यालय में प्रस्तुत करें।