राउरकेला स्टील प्लांट में अफरा-तफरी, मॉकड्रिल में कर्मचारी को ऐसे उठाकर ले गए अस्पताल

Chaos in Rourkela Steel Plant During Mock Drill an Employee Was Taken to Hospital Like This

आरएसपी की रणनीतिक परिचालन इकाइयों में इस तरह के मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की नई प्लेट मिल के फर्नेस के पास मैनिफोल्ड क्षेत्र में आपदा तैयारी और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

यह अभ्यास मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम और एसपीपी) आरके बिसारे की गहन देखरेख में उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ) एवं साइट घटना नियंत्रक, मंगेश सोनकुसरे, महाप्रबंधक (यांत्रिक) एवं अनुभाग प्रमुख, सुधाकर सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक (संचालन) एवं अनुभाग प्रमुख, एन. महापात्र, उप महाप्रबंधक (विद्युत) एवं अनुभाग प्रमुख, अमित रावत के सहयोग और समन्वय के साथ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पूर्व कर्मचारी के बेटे को मिली CSVTU के कुलपति की कुर्सी, जानिए कौन हैं डॉ. अरुण अरोड़ा, पढ़ें इंटरव्यू

यह मॉक ड्रिल आरएसपी के चल रहे वैधानिक और आंतरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का एक हिस्सा था जिसका उद्देश्य इसकी ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली की दक्षता और तत्परता का परीक्षण करना था।

मॉक ड्रिल का परिदृश्य मिश्रित गैस के नकली रिसाव और उसके बाद आग लगने की घटना के इर्द-गिर्द घूमता रहा, जिससे अग्निशमन सेवा, व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएससी), ऊर्जा प्रबंधन विभाग (ईएमडी), सुरक्षा इंजीनियरिंग और सीआईएसएफ सहित प्रमुख विभागों की समन्वित प्रतिक्रिया सक्रिय हुई।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड नेपाल में बढ़ा रहा कारोबारी दायरा

कई विभागों के प्रशिक्षित कर्मियों वाली तीन समर्पित टीमों बचाव, सहायक और युद्ध ने नकली आपात स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वास्तविक समय में कार्रवाई की। प्रतिक्रिया समय, अंतर-एजेंसी समन्वय और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के पालन जैसे प्रमुख मापदंडों का गंभीरता से मूल्यांकन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Mia By Tanishq Bokaro: डायमंड रिंग चोरी के आरोप में BSL का डिप्टी मैनेजर मां संग गिरफ्तार, लेकिन सवाल भी…

औद्योगिक आपात स्थितियों के सामने उच्च सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आरएसपी की रणनीतिक परिचालन इकाइयों में इस तरह के मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। मॉक ड्रिल का समन्वयन (एनपीएम) के वरिष्ठ प्रबंधक एवं डीएसओ सुमन कुमार ने किया।