ओए-बीएसपी द्वारा अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL BSP: सेल के भिलाई स्टील प्लांट से अगस्त में 10 अधिकारी रिटायर होने जा रहे हैं। जीएम समेत असिस्टेंट मैनेजर तक रिटायर हो रहे हैं। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन विदाई देगा।
अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 29 अगस्त की शाम 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से जुलाई 2025 तक के कुल 97 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है। इस माह कुल 10 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Tata Steel: न्यूनतम बोनस 39,004 और अधिकतम 3,92,213 रुपए
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम
जीतेन्द्र मोहन पलैया, जीएम (ईडीडी), सुबिद कुमार डे, जीएम इंचार्ज (स्टोर्स), डॉ गिरीश उमरेडकर, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), जयन्त कुमार घोष, एजीएम (एसएमएस-3), निरंजन मधुकर मुले, एजीएम (सीओसीसीडी), रवि विक्रम अग्रवाल, सीनियर मैनेजर (इंस्ट्रुमेंट), के श्रीरंगा, सीनियर मैनेजर (मेडिकल), राजेंद्र कुमार सिंह, मैनेजर (टीएसडी), ब्रिजेश कुमार अग्रवाल, डिप्टी मैनेजर (सीओसीसीडी), चंद्रकांत गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस-2)।