Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 7 कर्मचारी आए चपेट में, 2 आइसीयू में

Breaking News Gas Leak at Durgapur Steel Plant 7 Workers Affected 2 in ICU
  • रंजीत सरकार, सनत रॉय, अरूप पांडे, असरफ अली मुल्ला, अचिंत साहा को ऑक्सीजन सपोर्ट में प्लांट मेडिकल में रखा गया था।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। गैस रिसाव की चपेट में 7 कर्मचारी आ गए हैं। 2 कर्मचारियों को आइसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि 5 को प्लांट मेडिकल में ही रखा गया।

दुर्गापुर स्टील प्लांट-DSP के हाईलाइन पर गैस लिकेज हुआ है। RMHP विभाग के 7 कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़े। सभी को तत्काल प्लांट मेडिकल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। यहां से तापस और उज्ज्वल को DSP मेन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

डीएसपी के कर्मचारियों के मुताबिबक ब्लास्ट फर्नेस गैस का रिसाव हुआ है। मौके पर 7 कर्मचारी कार्य कर रहे थे। इनमें से 5 को प्लांट मेडिकल और 2 को डीएसपी आइसीयू में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: Steel Authority of India Limited में नौकरी, SAIL Salem Steel Plant में अधिकारी-कर्मचारी के पद पर भर्ती, आवेदन शुरू

दोपहर करीब सवा 3 बजे 5 कर्मचारियों को डिस्चार्ज कर दिए जाने की खबर भी आ रही है। रंजीत सरकार, सनत रॉय, अरूप पांडे, असरफ अली मुल्ला, अचिंत साहा को ऑक्सीजन सपोर्ट में प्लांट मेडिकल में रखा गया था।

इधर-गैस रिसाव की खबर लगते ही ट्रेड यूनियन नेता अस्पताल पहुंच गए। घटना की विस्तृत जानकारी लेकर उच्च प्रबंधन से चर्चा की। हाईलाइन पर आयेदिन होने वाले इस तरह के रिसाव को लेकर चिंता व्यक्त की गई। प्रबंधन से मांग की गई कि गैस लाइन की जांच कर खराब पाइपलाइन आदि की मरम्मत की जाए, ताकि किसी दिन बड़ा हादसा होने से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों के खाते में 5 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी आएगा PRP का पैसा, 29 को Bhilai में बोनस पर ठेका मजदूरों का प्रदर्शन