SAIL ED Interview रुका, अब मंगलवार को आएगा रिजल्ट, कारपोरेट आफिस, BSP, BSL से ये खबर

SAIL ED interview Could not be Completed, Result Will be Declared on Tuesday, News from Corporate Office, BSP, BSL
  • सेल से 110 सीजीएम का इंटरव्यू लिया जा रहा है। कारपोरेट आफिस से 8 सीजीएम इंटरव्यू दे चुके।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के नए ईडी का चयन लगभग तय हो गया है। 110 ईडी का इंटरव्यू सेल प्रबंधन की ओर से लिया जा रहा है। 4 सीजीएम का इंटरव्यू बचा है, जिसकी वजह से रिजल्ट सोमवार को जारी नहीं हो सका।

सोमवार को इंटरव्यू का रिजल्ट जारी होना था। लेकिन किन्हीं कारणों से इंटरव्यू की प्रक्रिया ही रोकनी पड़ गई। मंगलवार को इंटरव्यू के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि शाम से पहले रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

सेल के भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, सीएमओ, सेल कारपोरेट आफिस, खदान के 110 सीजीएम का इंटरव्यू लिया जा रहा है। अकेले कारपोरेट आफिस से 8 सीजीएम इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP BIG NEWS: भिलाई टाउनशिप के GM केके यादव, एबी श्रीनिवास, अतुल नौटियाल के पास अब ये विभाग, इंफोर्समेंट में तलाश

बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम का इंटरव्यू शनिवार को ही हो चुका है। यहां भी एक दर्जन से अधिक सीजीएम ने ईडी बनने की ख्वाहिश जाहिर कर दी है। बीएसएल अधिकारियों के मुताबिक सीएमओ इंचार्ज विभूति करुणामय का ईडी बनना लगभग तय है।

पात्रता के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वह सबसे मजबूत दावेदार हैं। इसलिए ईडी मेडिकल की जिम्मेदारी उन्हें मिलनी तय है। आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में 6 और 11 नवंबर को चुनाव, बाल दिवस 14 नवंबर को मतगणना

इधर-सेल भिलाई स्टील प्लांट के 16 सीजीएम ने ईडी इंटरव्यू दिया है। सीजीएम रेल मिल दस्तीदार, सीजीएम एमआरडी सुशील कुमार, सीजीएम प्रोजेक्ट अनुराग उपाध्यक्ष, उमेश भारद्वाज, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू बिजय कुमार बेहरा, सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस तुषार कांत बेहरा, सीजीएम कोक ओवन एंड सीसीडी तुलाराम बेहरा, सीजीएम सिंटरिंग प्लांट अनूप कुमार दत्ता, सीजीएम प्लेट मिल कार्तिकेय बेहरा, सीजीएम एसएमएस 2 एंड आरएमपी एसके घोषाल, सीजीएम पीबीएस राजीव पांडेय, सीजीएम माइंस आरबी गहरवार, सीजीएम इंचार्ज रावघाट अरुण कुमार, प्रवीण भल्ला भी इंटरव्यू दे चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई की टीमें जीतीं VLCCQC चैप्टर कन्वेंशन 2025 में स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय अधिवेशन में अब मौका