बोकारो स्टील प्लांट के इन होनहार कार्मिकों को मिला Best Employee of the Month Award

Bokaro Steel Plant Personnel Received the Best Employee of the Month Award
  • अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरन के हाथों कार्मिक सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में वर्ष 2025 के सितम्बर माह के लिए बोकारो स्टील प्लांट के “बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आरएमपी विभाग के नरेंद्र कुमार, ब्लास्ट फर्नेस के सपन कुमार, एसएमएस-II & सीसीएस के संगम कुमार, हॉट स्ट्रिप मिल के शैलेंद्र सिंह गंगवार, सीआरएम-I&II के मुक्तेश्वर रजक, सीईडी के कुमार अनुपम, हैवी मेंटेनन्स-मैकेनिकल के राजेश चौधरी तथा सीएसआर विभाग के संतोष कुमार के साथ कुल आठ कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस समारोह में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरन के साथ संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित मानव संसाधन के वरीय अधिकारी तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने दैनिक कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए तथा जुनून के साथ काम काम करते हुए विकास की गति को बनाये रखना चाहिए।

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका योगदान अति सराहनीय है तथा प्रत्येक चुनौतिपूर्ण काम को करने के समय यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि सुरक्षा सर्वोपरि है।

कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के सहायक प्रबंधक प्रगति के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सीबिल सिंह-सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।