- विवाद को सुलझाने के लिए 26 नवंबर 2024 को केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय में पिछली बैठक हुई थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेज रिवीजन, बकाया 39 माह के एरियर, ग्रेच्युटी, बोनस, ठेका मजदूरों के वेतन समझौते पर दिल्ली में बैठक है। केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय द्वारका में सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन सदस्यों के बीच बैठक 11.30 बजे से है।
बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी पदाधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं। एनजेसीएस सदस्य व भिलाई इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी, सेलम स्टील प्लांट के सीटू जनरल सेक्रेटरी केपी सुरेश कुमार, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर इंटक के महासचिव हरजीत सिंह, बीएमएस से संजीव बनर्जी, दुर्गापुर स्टील प्लांट एचएमएस से सुकांत रक्षित बैठक में यूनियन प्रतिनिधि के रूप में शामिल हो रहे हैं।
बता दें कि सेल प्रबंधन और यूनियनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 26 नवंबर 2024 को केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त दिल्ली ने बैठक बुलाई थी। बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गई थी। प्रबंधन ने बैठक छोड़ दिया था।
सीटू के ललित मोहन मिश्र ने लंबित मुद्दों को एजेंडे में लिखने की जिद की थी। इसके उल्लेख के बगैर साइन करने से मना कर दिया था। इस बात से प्रबंधन नाराज हुआ और वह भी बैठक छोड़कर चला गया था। फिलहाल, वेज रिवीजन, एरियर, ग्रेच्युटी,ठेका मजदूर, बोनस पर कुछ सकारात्मक खबर आने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पास है 23 सोने का सिक्का, ऐसे ले सकते हैं आप भी, पढ़ें













