केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे सेल प्रबंधन-एनजेसीएस लीडर, वेज रिवीजन, एरियर, बोनस संग ये मुद्दे

SAIL Management-NJCS Leaders Reached the office of the Central Chief Labour Commissioner, Raising issues including Wage Revision, Arrears, Bonus etc
  • विवाद को सुलझाने के लिए 26 नवंबर 2024 को केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय में पिछली बैठक हुई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेज रिवीजन, बकाया 39 माह के एरियर, ग्रेच्युटी, बोनस, ठेका मजदूरों के वेतन समझौते पर दिल्ली में बैठक है। केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय द्वारका में सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन सदस्यों के बीच बैठक 11.30 बजे से है।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी पदाधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं। एनजेसीएस सदस्य व भिलाई इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी, सेलम स्टील प्लांट के सीटू जनरल सेक्रेटरी केपी सुरेश कुमार, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर इंटक के महासचिव हरजीत सिंह, बीएमएस से संजीव बनर्जी, दुर्गापुर स्टील प्लांट एचएमएस से सुकांत रक्षित बैठक में यूनियन प्रतिनिधि के रूप में शामिल हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने ग्रेच्युटी 25 लाख करने का 29 अक्टूबर को किया प्रावधान, 30 को सर्कुलर जारी, अब पर्क्स पर SEFI ये बोला

बता दें कि सेल प्रबंधन और यूनियनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 26 नवंबर 2024 को केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त दिल्ली ने बैठक बुलाई थी। बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गई थी। प्रबंधन ने बैठक छोड़ दिया था।

सीटू के ललित मोहन मिश्र ने लंबित मुद्दों को एजेंडे में लिखने की जिद की थी। इसके उल्लेख के बगैर साइन करने से मना कर दिया था। इस बात से प्रबंधन नाराज हुआ और वह भी बैठक छोड़कर चला गया था। फिलहाल, वेज रिवीजन, एरियर, ग्रेच्युटी,ठेका मजदूर, बोनस पर कुछ सकारात्मक खबर आने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पास है 23 सोने का सिक्का, ऐसे ले सकते हैं आप भी, पढ़ें