कोक ओवन-सीसीडी से रिटायर कार्मिकों को मंत्र-अंतिम भुगतान की राशि राष्ट्रीयकृत बैंक में ही करें जमा, मेडिक्लेम सुविधा का लें लाभ

Mantra for Coke Oven-CCD Retired Personnel Deposit the Final Payment amount in a Nationalized bank only and avail the Mediclaim Facility
  • सीबीसी आपरेशन से 1, सीसीडी ऑपरेशन से 2 और मैकैनिकल मेंटेनेंस से 4 और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस से 1, कुल 8 कार्मिक सेवानिवृत हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन एवं सीसीडी से अक्टूबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले 8 कार्मिकों के लिए सौजन्य रिटायरमेंट समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सीसीडी) के सभागार में रिटायर होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को विदाई दी गई।

इसमें सीबीसी आपरेशन से 1, सीसीडी ऑपरेशन से 2 और मैकैनिकल मेंटेनेंस से 4 और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस से 1, कुल 8 कार्मिक सेवानिवृत हुए। अनुभाग प्रभारी, झगर सिंह, एमएस.नायक, एसबी पाटिल और डीके सामंतराय ने सेवानिवृत हो रहे, कार्मिकों को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने, सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों को सकारात्मक सोच तथा नियमित दिनचर्या के द्वारा स्वस्थ और खुशहाल रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा अब अपने जीवन की इस दूसरी पारी में, अपने पारिवारिक और सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाह के लिए योजनाबद्ध तरीके से उत्साहित होकर शुरुआत करें। अधिकारियों ने सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

महाप्रबंधक अतुल गोस्वामी, एमएस नायडू, बीसी मंडल, के. नंदकुमार, पी.जेना तथा सहा.महाप्रबंधक एसएल पटेल ने सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों को, उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने सलाह दी कि,अपने अंतिम भुगतान की राशि को राष्ट्रीयकृत बैंक में ही जमा करें और कंपनी द्वारा दिए जा रहे, मेडिक्लेम सुविधा का परिवार हित में लाभ अवश्य लें। सभी ने सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों के बेहतर भविष्य की कामना की।

सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा, अति. श्रम कल्याण अधिकारी (कोक ओवन) ने किया तथा हेमंत कुमार भूआर्य, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (सीसीडी) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।