- कर्मचारियों की तकनीकी दक्षताओं को सुदृढ़ करने, भविष्य की स्वचालन चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल में कर्मियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा से संबंधित हर पहलु पर दक्ष बनाने के लिए खास मुहिम चलाई जा रही है। व्यवहार आधारित सुरक्षा, उपकरणों का मेंटेनेंस, सुरक्षित कार्य की विधि इत्यादि से प्रत्येक स्तर के कर्मियों को अवगत कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “रिगिंग एंड लिफ्टिंग” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मेसर्स टाटा स्टील इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग (TSIC) के अनुभवी फैकल्टी राम मोहन सिंह के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: वाह…! SAIL BSL के स्पेशल ग्रेड स्टील से बन रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मोटर्स और जनरेटर
टाटा स्टील इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग (TSIC) के अनुभवी फैकल्टी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की थीम “सेफ्टी फर्स्ट-लिफ्ट स्मार्ट & लिफ्ट सेफ” संबंध में जानकारी देते हुए रिगिंग और लिफ्टिंग का परिचय, सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियम, सुपरवाइज़र की भूमिका और जिम्मेदारी, मुख्य उपकरण और उनका उपयोग, लिफ्टिंग के प्रकार, रिगिंग प्लान, इंस्पेक्शन और डॉक्यूमेंटेशन, आपातकालीन तैयारी, व्यवहार और संचार जैसे विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
यह पहल कर्मचारियों की तकनीकी दक्षताओं को सुदृढ़ करने तथा भविष्य की स्वचालन चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।












