SAIL और नगरनार स्टील प्लांट ने अक्टूबर में किया 9114 करोड़ कैश कलेक्शन, BSP अव्वल, RSP दूसरे, BSL तीसरे नंबर पर

SAIL and Nagarnar Steel Plant Collected Rs 9114 Crore in Cash in October BSP Tops RSP Second BSL Third (1)
  • अक्टूबर में सेल और नगरनार स्टील प्लांट्स ने 9114 करोड़ रुपये का कैश कलेक्शन कर एक मजबूत वित्तीय प्रदर्शन प्रस्तुत किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और नगरनार स्टील प्लांट की अक्टूबर 2025 की कैश कलेक्शन रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सभी इकाइयों से कुल 9114 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है। यह आंकड़ा स्टील सेक्टर में उत्पादन और बिक्री की स्थिरता का संकेत देता है।

सेल प्रबंधन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, भिलाई स्टील प्लांट ने सबसे अधिक 2521 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया है। राउरकेला स्टील प्लांट ने 2148 करोड़ रुपये के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: EPFO और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में समझौता, डाकिया करेंगे पेंशनभोगियों की मदद

इसके बाद बोकारो स्टील प्लांट ने 1836 करोड़, दुर्गापुर स्टील प्लांट ने 798 करोड़ और इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर ने 1040 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है। वहीं, सलेम स्टील प्लांट ने 146 करोड़, पश्चिम बंगाल स्थित एलॉय स्टील प्लांट ने 95 करोड़ और भद्रावती स्टील प्लांट ने 19 करोड़ रुपये का कैश कलेक्शन किया।

इसी तरह हाल ही में चालू हुए नगरनार स्टील प्लांट ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 510 करोड़ रुपये का कैश कलेक्शन दर्ज किया। रिपोर्ट से साफ जाहिर है कि अक्टूबर में सेल और नगरनार स्टील प्लांट्स ने 9114 करोड़ रुपये का कैश कलेक्शन कर एक मजबूत वित्तीय प्रदर्शन प्रस्तुत किया है।

ये खबर भी पढ़ें: वाह…! SAIL BSL के स्पेशल ग्रेड स्टील से बन रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मोटर्स और जनरेटर