BSP Accident: मृत मजदूर के परिवार को मिला स्थायी नौकरी का पत्र, हाइवा ने रौंदा था हर्षवर्धन को

bsp-accident-family-of-deceased-worker-receives-permanent-job-offer-letter
  • बीएसपी के एसपी 3 में एक हाइवा ने जीआरई कंपनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर हर्षवर्धन को रौंद दिया था। गहरी चोट लगनी से हुई थी मौत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर के पिता के नाम पर अनुकंपा नियुक्ति का पत्र प्रबंधन ने सौंप दिया है। नियम के तहत जांच प्रक्रिया पूरी करते ही नियमित नौकरी आश्रित को सौंप दी जाएगी। इसके बाद परिजन शव के पंचनामा के लिए तैयार हुए। दोपहर 1 बजे सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी से शव को सुपेला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बीएसपी के प्रभारी सीजीएम एचआर जीएम आइआर जेएन ठाकुर ने पिता के नाम पर नौकरी का ऑफर लेटर परिजन को सौंप दिया है। परिवार की तरफ से जिसका नाम पेश किया जाएगा, उसे नौकरी दी जाएगी। मृतक हर्षवर्धन निषाद का छोटा भाई आइटीआई कर रहा है। संभावना है कि उसे ही नौकरी मिलेगी।

श्रमिक के परिवार के एक सदस्य को भिलाई इस्पात संयंत्र में अनुकंपा नियुक्ति एवं परिवार को ठेका कंपनी जीआरई एंटरप्राइजेज ने 10 लाख रुपए सहायता राशि एवं एक लाख रुपए सहयोग राशि दिया। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की ओर से संजय साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, गुरुदेव साहू, आर दिनेश, मनोहर लाल और हिट्सु से योगेश कुमार सोनी मौजूद रहे।

बीएसपी के एसपी 3 में एक हाइवा ने जीआरई कंपनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर हर्षवर्धन को रौंद दिया था। साइकिल से कहीं जा रहे हर्षवर्धन के सिर में गहरी चोट लगने से खून का बहाव अधिक हुआ, जिससे मेन मेडिकल पोस्ट में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने इस्पात भवन के सामने मंगलवार को काफी हंगामा किया।

मेन गेट जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप कर दिया था। आवाजाही रोकने पड़ी थी। किसी तरह मामले को शांत कराया गया था। बीएसपी प्रबंधन ने परिजनों को कहा-मृतक के आश्रित को नौकरी दी जाएगी। इंश्योरेंस की राशि 10 लाख रुपए ठेकेदार से दिलाई जाएगी। साथ में जो भी पीएफ आदि की राशि बनती है, वह परिवार को मिलेगी।

इसी प्रकरण को लेकर विधायक देवेंद्र यादव भट्ठी थाने में काफी भड़के थे। एसडीएम की मौजूदगी में परिवार को मुआवजा आदि को लेकर बीएसपी अधिकारियों से बातचीत की थी। लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस पहल करने की मांग की थी।