SAIL NEWS: प्लांट गैरेज, टेलीकॉम, TPL जैसे डिपार्टमेंट होंगे आउट सोर्स, कर्मचारी घटाने का रास्ता

SAIL News Departments Like TPL Plant Garage Telecom Will be Outsourced Way to Reduce Staff
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में मैनपॉवर घटाने की दिशा में तेजी से कार्य होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में मैनपॉवर घटाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। संभावनाओं को तलाशा जा रह है। साल 2030 तक सेल में करीब 25 हजार कर्मचारी और अधिकारी को ही रखना है। इसके लिए मैनपॉवर को घटाने के लिए विभागों को आउट सोर्स किया जाएगा।

टीपीएल, प्लांट गैरेज, टेलीकॉम आदि विभगों को आउट सोर्स किया जाएगा। इससे यहां के मैनपॉवर का भार खुद ब खुद खत्म हो जाएगा। इस पर अंतिम मुहर लगने का इंतजार है। अंतिम फैसले का आदेश आते ही इस पर अमल शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी समाचार पढ़िए: एनएमडीसी सीएमडी के सामने वेज रिवीजन, रिक्त पदों पर भर्ती, एलओपी और कर्मचारियों के लिए ये मांग

सेल के हेड ऑफ एचआर की मीटिंग में इस पर चर्चा की किया गया है। संभावनाएं क्या-क्या हो सकती हैं, इसका रास्ता निकालने को कहा गया है। उदाहरण के रूप में टीपीएल, प्लांट गैरेज और टेली कम्युनिकेशन का जिक्र किया गया है। इस तरह के कौन-कौन से विभाग हो सकते हैं, जिसको आउट सोर्स किया जा सके।

इस पूरी कवायद का उद्देश्य यह है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में कर्मचारियों की संख्या को घटाया जाए। वर्तमान में करीब 99 हजार कर्मचारी, अधिकारी और ठेका मजदूर हैं। इनमें से करीब 49 हजार नियमित कर्मचारी और अधिकारी हैं।

ये भी खबर पढ़िए: ईडी वर्क्स की बैठक का असर, अब CGM ने की यूनियन संग सेफ्टी मीटिंग, हादसे रोकने पर फोकस

वहीं, भिलाई स्टील प्लांट में करीब 6500 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी नहीं होना चाहिए। इसके लिए भी विभागों को आउट सोर्स किया जाएगा, ताकि मैनपॉवर कास्ट कम किया जा सके। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकारो, भिलाई, राउरकेला, सेलम, विश्वेश्वरैया, अलॉय, दुर्गापुर, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर समेत अन्य इकाइयों मैनपॉवर को कम किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Retention Big News: डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह से मिले कांग्रेसी, एसआइआर, वोटर लिस्ट, ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण पर ये मांग