- सांसद विजय बघेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा शनिवार को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के साथ बैठक हुई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सांसद और पूर्व मंत्री ने डायरेक्टर इंचार्ज से डेढ़ घंटे तक चर्चा की। बीएसपी प्रबंधन के साथ बीएसपी की नीतियों से बढ़ते भय व असंतोष पर अविलंब पुनर्विचार करने संबंधी बैठक हुई है।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा शनिवार को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के साथ भिलाई निवास में बैठक हुई।
बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा हाल ही में जारी विभिन्न गाइड लाइनों एवं फैसलों ने संयंत्र के नियमित कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों, लीज धारकों, रिटेंशनधारी कर्मियों, थर्ड पार्टी कर्मियों, दुकानदारों, टाउनशिप निवासियों और श्रमिक बस्ती में निवासरत लोगों की गंभीर चिंता और भय के वातावरण से अवगत कराते हुए, भिलाई इस्पात संयंत्र की वर्षों पुरानी कार्य संस्कृति संवाद, विश्वास और मानवीय संवेदनाओं को पुनः बहाल किए जाने संबंधी निर्देश प्रसारित किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant मेन गेट पार्किंग से ठेका श्रमिक की बाइक चोरी, FIR
बैठक के मुख्य बिन्दु निम्नानुसार रहे
1. रिटेंशनधारी कर्मी – अनावश्यक किराया वृद्धि को समाप्त किया जाना
2. नियमित कर्मचारी – हाजिरी व्यवस्था का अनावश्यक दुरुपयोग
3. ठेका श्रमिक – 20 प्रतिशत छंटनी का दबाव
4. लीज धारक – जर्जर मकानों के बदले अनुपयुक्त आवास आबंटन एवं लीज ट्रांसफर की जटिल प्रक्रिया लीज धारकों में भय व असंतोष उत्पन्न कर रही हैं।
5. थर्ड-पार्टी अलॉटमेंट – मकान खाली करने का नोटिस
6. टाउनशिप के व्यापारी, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं अन्य समितियों का – अव्यवहारिक लीज रिन्यूअल को समाप्त करें।
7. हॉस्पिटल का निजीकरण-भय का अनावश्यक माहौल
8. मैत्रीबाग-निजीकरण पर अस्पष्टता
9. विद्युत विभाग – छत्तीसगढ़ सरकार को सौंपने की चर्चा
10. पीआरओ विभाग-विज्ञापन बंद, संवादहीनता बढ़ी
11. संयंत्र में प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाऐं एवं उनसे हो रही मौतें अत्यंत गंभीर और गहरी
चिंता का विषय है। इसे रोकने की दिशा में त्वरित कार्यवाही किया जाए।
12. कर्मचारियों को 650 स्कावर फिट देने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाना चाहिए।
13. जनहितकारी कार्यों के लिए शासन के मद से निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए।
14. विगत कई वर्षो से निवासरत् सघन श्रमिक बस्ती क्षेत्र नेवई बस्ती व मरोदा की सम्पूर्ण बसाहट क्षेत्र की बीएसपी भूमि को नगर पालिक निगम रिसाली को हस्तांतरण हेतु सेल बोर्ड के माध्यम से मांग किया गया है। इसके लिए लोकसभा में प्रश्न उठाया गया है। सेल बोर्ड की मिटिंग उपरांत लिये गये निर्णय अनुसार कुछ भाग का ही हस्तांतरण किया गया है, अतएव जनहित में सम्पूर्ण सघन बसाहट श्रमिक बस्ती क्षेत्र नेवई बस्ती व मरोदा को तत्काल हस्तांतरण के लिए सेल बोर्ड को प्रस्ताव प्रेषित करने संबंधी।
जन आक्रोश भड़का तो बीएसपी होगा जिम्मेदार
सांसद द्वारा बीएसपी प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि उक्त सभी बिन्दुओं में 10 दिवस के अंदर सार्थक निर्णय लिया जाए। उक्त पहल न किए जाने पर जन आक्रोश बढ़ सकता है, जिसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
बैठक में भिलाई इस्पात संयत्र के निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्रा, कार्यकारी निदेशक कार्मिक पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवायें विभाग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में यूनियन नेता समेत 12 कर्मचारियों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम
पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा…
बीएसपी प्रबंधन के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई है। रिटेंशन के मुद्दे पर खासतौर से फोकस किया गया है। सांसद विजय बघेल के साथ मीटिंग हुई है। 10 दिन का समय दिया गया है। 22 विषयों पर चर्चा हुई है। सकारात्मक चर्चा हुई है। जल्द ही रिजल्ट भी दिखेगा।
















