Bokaro Steel Officers Association-Retired: बीएसएल के पूर्व अधिकारियों का परिवार संग जमावड़ा, कुछ वापस करने का तैयार

Bokaro Steel Officers Association-Retired Former BSL Officers Gather with their Families Ready to Give Back
  • BSOA-R के बैनर तले पूर्व अधिकारी परिवार संग जुटे। वार्षिक सम्मेलन सह पिकनिक कार्यक्रम सिटी पार्क, बोकारो में सम्पन्न हुआ।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। Bokaro Steel Officers Association-Retired: BSOA-R के तले बीएसएल के पूर्व अधिकारी परिवार समेत जुटे। वार्षिक सम्मेलन सह पिकनिक कार्यक्रम सिटी पार्क, बोकारो में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

संगठन के अध्यक्ष अनूप कुमार चौबे ने आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज हममें से अधिकांश के बच्चे रोज़गार अथवा अन्य कारणों से शहर से बाहर रहते हैं। ऐसे में सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए आपसी सहयोग, देखरेख और सहभागिता के उद्देश्य से BSOA-R की आवश्यकता महसूस की गई।

इस संगठन का मूल उद्देश्य यह है कि एक-दूसरे का ध्यान रखा जाए तथा बाहर रह रहे साथियों के छोटे-मोटे कार्य बोकारो आए बिना ही सुचारु रूप से सम्पन्न किए जा सकें। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि हमारी सदस्य संख्या तेजी से बढ़ रही है और आज BSOA-R बोकारो शहर के सबसे बड़े संगठनों में गिना जा रहा है।

श्री चौबे ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि BSL ने हमें पहचान, सम्मान, सुरक्षित भविष्य, सामाजिक प्रतिष्ठा तथा सशक्त जीवन प्रदान किया और सुख-दुख में परिवार की तरह साथ निभाया। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम BSL को कुछ वापस दें।

कहा हमारे पास वर्षों का तकनीकी, प्रबंधकीय एवं सामाजिक अनुभव है। आवश्यकता पड़ने पर हम अपने दम पर पूरा संयंत्र चलाने की क्षमता रखते हैं। यदि प्रबंधन चाहे तो हम बंद पड़े भवनों एवं नगर के निष्क्रिय कार्यालयों को कुशलतापूर्वक और कम खर्च में संचालित कर सकते हैं।

हमारी इच्छा शहर में एक बेहतरीन वृद्धाश्रम चलाने की भी है। इस अवसर पर उपस्थित एके सिंह, महाप्रबंधक, नगर सेवायें विभाग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के बीच आपसी सौहार्द, मित्रता एवं सहयोग को नई ऊर्जा मिलती है।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त साथियों की देखरेख करना बीएसएल का प्रथम दायित्व है और भविष्य में भी इस दिशा में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

संचालन संयुक्त महामंत्री एसके एवं रघुबर प्रसाद ने किया। कोषाध्यक्ष वीके सिन्हा, संगठन सचिव राजेश मोहन ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया।

महामंत्री यूएस सिंह ने हायर पेंशन की वर्तमान स्थिति, BSOA-R के अब तक की गतिविधियां एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। संगठन के उपाध्यक्ष एस एस सिंहा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम प्रबंधन कमिटी के राजेश मोहन, सदानंद महतो, सुरेश प्रसाद, यू सी कुंभकार, संजय सिंह ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य रूप से पी उपाध्याय, एस एस सिंहा, प्रीतम बहादुर, आई सी त्रिवेदी, डीपी सिंह बी प्रसाद, जे, दिलीप कुमार, राम ध्यान पांडेय, टी एन देव, आर पी मंडल, दीपिका चंद्रा, राजेंद्र प्रसाद, बीपी राय, नन्दु बैठा,संतोष गुप्ता, जे एल चटराज, सुरेंद्र पांडेय, विनोद मिश्रा, प्रदीप पांडेय, शिशिर झा, जयंत मलिक, बीएनपी सिंह, राजीव रंजन, वासुदेव कर्मकार, वासुदेव राजवार, कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों के संख्या में सदस्य उपस्थित थे।