- आईओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन बोले-विदाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान का सार्वजनिक स्वीकार है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर आफिसर्स एसोसिएशन ने 4 अधिकारियों को विदाई दी। आईओए (IOA) परिवार ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चार विशिष्ट अधिकारियों को स्नेहपूर्ण एवं गरिमामय विदाई दी।
विदाई पाने वालों में डॉ. सुसांता सिन्हा (सीएमओ इंचार्ज बर्नपुर हॉस्पिटल), डॉ. पूर्णिमा सिन्हा (एसीएमओ–एम एंड एचएस), मीता ढाल (प्रधानाध्यापिका, बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल) तथा कल्याण दास (एजीएम, डीआईसी सचिवालय) शामिल हैं। इन सभी ने चिकित्सा, शिक्षा और प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी निष्ठा, अनुशासन और सेवा-भाव से संस्थान ही नहीं, बल्कि समाज पर भी गहरी छाप छोड़ी है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इन अधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन केवल पद की मर्यादा तक सीमित नहीं रखा, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, नैतिक मूल्यों और दूरदर्शिता के साथ कार्य किया। उनकी कार्यशैली सहकर्मियों के लिए प्रेरणा बनी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानक स्थापित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने कहा-सेवानिवृत्ति किसी यात्रा का अंत नहीं, बल्कि जीवन की नई पारी की शुरुआत है। जहां अनुभव समाज के लिए और समय स्वयं के लिए होता है। आईओए परिवार ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों के उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और संतोषपूर्ण जीवन की कामना की।
आईओए ने यह भी आश्वासन दिया कि संबंध कभी सेवानिवृत्त नहीं होते और भविष्य में किसी भी सहयोग, परामर्श या सेवा की आवश्यकता होने पर संगठन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।
समारोह में निशिकांत चौधरी (महासचिव, IOA), देबप्रिय दास (उपाध्यक्ष, IOA), मुकेश कुमार (उप महासचिव, IOA) तथा राजेंद्र कुमार नायक (ZR) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में आईओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विदाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान का सार्वजनिक स्वीकार है। उन्होंने चारों विशिष्ट अधिकारियों के उज्ज्वल, स्वस्थ और आनंदमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं।











