दो दिन के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह ऑफर फॉर सेल मार्केट के आखिरी स्टॉक प्राइस पर 6.7 फीसदी के डिस्काउंट पर लाया जा रहा है।
अज़मत अली, भिलाई। केंद्र की मोदी सरकार कोल इंडिया के 3 प्रतिशत शेयर को बेचने जा रही है। इसकी घोषणा होते ही शेयर बाजार पर असर दिख गया। बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिरना शुरू हो गया है। साढ़े 10 रुपए तक की गिरावट से निवेशकों के चेहरे पर मायूसी छा गई है।
लगातार कई दिनों से गिरावट के दौर से गुजर रहे कोल इंडिया के शेयर को लेकर सरकार की घोषणा ने दोहरा झटका दे दिया है। बुधवार दोपहर 3.30 बजे जब बाजार बंद हुआ तो उस वक्त कोल इंडिया के शेयर का भाव 241.50 रुपए प्रति शेयर रहा। जून माह के पहले दिन सुबह बाजार खुलते ही झटका लग गया।
5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। सुबह 11.21 बजे तक कोल इंडिया को प्रति शेयर 11 रुपए का नुकसान हो चुका था। करीब 4.52 प्रतिशत का नुकसान निवेशक उठा चुके थे। अब शाम को बाजार बंद होने तक क्या स्थिति रहती है, यह देखने वाली बात होगी।
दूसरी ओर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्टाक की बात की जाए तो 31 मई की शाम तक 82.50 रुपए पर सेल का शेयर भाव रहा। फिलहाल, गुरुवार 11.5 बजे तक 82.10 तक भाव रहा।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोल इंडिया की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार ने एक जून से बिक्री पेशकश के जरिये कोल इंडिया की तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है।
इसके जरिए सरकारी खजाने को कम से कम 4,158 करोड़ रुपये मिलेंगे। चालू वित्त वर्ष में सरकार द्वारा किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में यह पहली हिस्सेदारी बिक्री होगी। दो दिन के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह ऑफर फॉर सेल मार्केट के आखिरी स्टॉक प्राइस पर 6.7 फीसदी के डिस्काउंट पर लाया जा रहा है।
सरकार 9.24 करोड़ शेयरों को कंपनी में 1.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ 225 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचेगी। इसके अलावा, ओवर सब्सक्रिप्शन के मामले में समान मात्रा में हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्रीन शू विकल्प होगा।