बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS 2) में लैडल ड्रायर का उद्घाटन किया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक का पड़ाव है। बीएसएल के बतौर प्रभारी डीआइसी अतनु भौमिक सेल के प्रबंध प्रशिक्षु-2023 के सेन्ट्रल इंडक्शन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। मानव संसाधन विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में सेल के विभिन्न संयंत्रों के लिए नव नियुक्त प्रबंध प्रशिक्षु-2023 बैच का सेंट्रल इंडक्शन कार्यक्रम का समापन हुआ।
समापन समारोह में निदेशक प्रभारी (राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो इस्पात संयंत्र) अतनु भौमिक, अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) भूपिंदर सिंह पोपली, मुख्य महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
स्टील मेल्टिंग शॉप-II में लैडल ड्रायर का उद्घाटन
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS 2) में लैडल ड्रायर का उद्घाटन किया। लैडल कूलर से लैडल ड्रायर प्रणाली का उन्नतिकरण अपने आतंरिक संसाधनों और निपुणता के द्वारा किया गया है।
इस कार्य में स्टील मेल्टिंग शॉप-II और सामान्य अनुरक्षण (मैकेनिकल) विभाग का योगदान रहा है। लैडल कूलर से लैडल ड्रायर प्रणाली के उन्नतिकरण से उत्पादन की क्षमता में बढ़ोत्तरी के साथ इस्पात के उत्पादन लागत में कटौती होगी।
उद्घाटन के समय अधिशासी निदेशक (संकार्य ) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि मौजदा उपकरणों को दोबारा उपयोग में लाना और आतंरिक ज्ञान का लाभ उठाकर ऑउटसोर्सिंग की आवश्यकता के बिना वांछित परिणाम प्राप्त करना, इस कार्य से यह सिद्ध होता है कि बोकारो इस्पात संयंत्र नवाचार और संसाधनशीलता की संस्कृत को बढ़ावा देने के प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), मुख्य महाप्रबंधक(एस.एम. एस.-II एवं सी.सी.एस.), मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल), मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) और एसएमएस-II एवं सीसीएस विभाग के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।