BSP NEWS: अधिकारियों से कम नहीं कर्मचारी, बिहेवियर इंटरवेंशन से मिली सी राउंड की ट्रेनिंग, पावरजोन के कर्मी लाभांवित

अब तक केवल अधिकारी ही करते थे सी राउंड, कर्मियों को जोड़ इसे और प्रभावकारी बनाने हेतु कवायद।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रत्येक कर्मचारी तक सुरक्षा संदेश व नियम की जानकारी पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के निरंतर प्रयासों को सफल बनाने के लिए पावर फैसिलिटी सभागार में बीआई सीएफटी के तत्वाधान में आईसी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन एवं स्टील) तापस दासगुप्ता की विशेष प्रेरणा से संचालित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक राजीव पांडेय थे। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबन्धक संजय निखार, अभय कुमार, डीएसओ तरुण दत्ता एजीएम पंकज आदि उपस्थित थे। वही सुलेमान खान व किशोर नशीने द्वारा ट्रेनिंग देने का कार्य किया गया।

गौरतलब है कि इंटरेक्शन फ़ॉर सेफ्टी इनकरेजमेंट एंड इंगेजमेंट (ISEE) की ट्रेनिंग कर्मियों की दी जा रही है, जिसमे प्रतिभगियों को एक ऐसे साधन से परिचय करवाना है, जिसमे की वह खतरों को पहचान कर उसे कम करने उपाय करता है।

ट्रैन द ट्रेनर कांसेप्ट के अंतर्गत कुल 10 कर्मचारियों को सिंटर प्लांट 2 के महाप्रबंधक उमेश अवधिया द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जो अब विभिन्न विभागों में ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहे है। जिसमे प्रमोद कुमार पुरी, किशोर कुमार नशीने, बहोरन लाल साहू, मोहम्मद रफ़ी, लक्ष्मी देवांगन, सुलेमान खान, गंगाधर मोरे, रजनीश सिंह, गुलाम अशरफ व गणेश गोस्वामी शामिल प्रमुख रूप से शामिल है।